Categories: बॉलीवुड

146 साल पुराने इस 4000 करोड़ रूपये में बने बेहद ही आलिशान महल में रहते है ज्योतिरादित्य सिंधिया,देखें अंदर की कुछ शानदार तस्वीरे

पूर्व कांग्रेस नेता ज्याेतिरादित्य सिंधिया बीते वक्त में काफी अधिक सुर्ख़ियों में नजर आये थे| इसकी सबसे मुख्य वजह इसे जुदा एक राजनैतिक मुद्दा था| दरअसल इन्होने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और इसी बात को लेकर ये काफी अधिक चर्चाओं का विषय बन गये थे| बता दें के कांग्रेस पार्टी के कुछ टॉप राजनेताओं में शामिल ज्याेतिरादित्य नें अपने राजनैतिक कार्यकाल में कई बड़े पदों का कार्यभार सम्भाला है और इनकी गिनती आज पार्टी के प्रमुख नेताओं में होती थी|

ज्याेतिरादित्य सिंधिया की बात करें तो मध्यप्रदेश के ग्वालियर राजघराने से ताल्लुख रखने वाले कद्दावर नेता अपनी नीजी जिंदगी और अपने रॉयल लाइफस्टाइल को लेकर भी काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में देखे जाते हैं| ये किसी घर या बंगले में नही बल्कि खुद के महल में रहते हैं जो के तकरीबन 12 लाख वर्गफीट के क्षेत्रफल में बना हुआ है| और ये इसी राजघराने की पीढ़ियों के वारिस हैं| बता दें के ज्याेतिरादित्य सिंधिया के अतिरिक्त इनकी इस करोड़ो की प्रॉपर्टी का कोई भी अन्य दावेदार नही है|

जानकारी के लिए बता दें के यह राज महल आज का नही है| इसे साल 1984 में महाराजाधिराज जयजीराव सिंधिया अलीजाह बहादुर द्वारा बनवाया गया था और उस वक्त में इसे बनाने में तकरीबन 1 करोड़ लग गये थे| ऐसे में आप अब खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं के यह महल कितना बड़ा और आलिशान होगा| अगर आज की कहें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महल की कीमत तकरीबन 4000 करोड़ रुपये बताई जाती है| इस महल की सबसे बड़ी खासियत यह है के इसे आर्किटेक्ट सर माइकल फिलोस ने खुद डिजाइन किया गया थ|

इस आलिशान महल को बनाने के लिए वास्तुकला के इतालवी, टस्कन और कोरिंथियन शैली से प्रेरणा ली गयी थी| इस महल का नाम जयविलास महल है जो के ग्वालियर में बना हुआ है|

वर्तमान में यह राजमहल सिंधिया परिवार के लिए जहाँ उनका निवास स्थल है वहीँ दूसरी तरफ एक भव्य संग्रहालय के रूप में भी इस जाना जाता है| इस महल की कहें तो इसमें 400 से अधिक कमरे मौजूद है जिसके एक बड़े हिस्से को इतिहास को संजोने के लिए रिजर्व कर दिया गया है|

पुरानी जानकारियों की माने तो वेल्स के राजकुमार, किंग एडवर्ड VI के स्वागत के लिए उस वक्त इस भव्य महल को बनवाया गया था| यह राजमहल पहले सिंधिया राजवंश का मुख्य निवास स्थान भी हुआ करता था जिसे साल 1964 में सभी लोगों के लिए एक एतिहासिक स्थल के रूप में खोल दिया गया|

अगर बात करें इस महल की कानूनी कीमत की तो इसे रिपोर्ट्स में तकरीबन 2 बिलियन अमरीकी डाॅलर्स का बताया जाता है| इस महल की छत की मजबूती को लेकर ऐसी बातें कही जाती है के 10 हाथियों को इसकी छत पर खड़ा कर इसकी मजबूती का परिक्षण किया गया था| ऐसे में अब आपको यह बात तो समझ आ ही गयी होगी के ज्योतिरादित्य सिंधिया कितनी बड़ी प्रॉपर्टी के मालिक हैं| आज इनके पास बेशुअमार दौलत है और साथ ही गाड़ियों का भी बड़ा कलेक्शन मजूद है जिसमे लाखों की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियां शामिल है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago