साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल बेहद खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आज दक्षिणी भारत ही नहीं बल्कि भारत के तमाम अन्य हिस्सों में भी खुद की एक खास पहचान बना चुके हैं| काजल अग्रवाल को आज उनके लाखों फैंस उनके खूबसूरत लुक्स और बेहतरीन अभिनय की बदौलत काफी पसंद करते हैं, और इसी वजह से आज काजल अग्रवाल अपने फैंस के बीच अक्सर चर्चा का विषय भी बनी रहती है|
काजल अग्रवाल एक तरफ जहां अपनी फिल्मों और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी खबरों की वजह से सुर्खियां बटोरती नजर आती है, वहीं दूसरी तरफ उनके फैन्स उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं, और इसी वजह से उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बनते हुए देखा जाता है|
ऐसे में काजल अग्रवाल अब एक बार फिर से अपने फैन्स के बीच इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से बातचीत का विषय बनी हुई, क्योंकि एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बीते काफी वक्त से अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों को इंजॉय कर रही थी| पर अब आखिरकार अपने घर पर अभिनेत्री ने एक बेटे का स्वागत किया है, और शादी के बाद यह काजल अग्रवाल का पहला बच्चा है, जिस वजह से काजल अग्रवाल के साथ-साथ उनके पति गौतम किचलू भी अपने बेटे के जन्म की वजह से काफी उत्साहित और खुश है|
हालांकि, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बच्चे को जन्म दे दिया था| लेकिन अभी तक उन्होंने अपने फैंस के साथ ऑफिशियल तौर पर यह अपडेट शेयर नहीं की है और ना ही उनके पति गौतम किचलू ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर की है| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक फेमस वेब पोर्टल के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजल अग्रवाल के मां बनने की खबर शेयर की गई है, पर अभी तक काजल अग्रवाल या फिर उनके पति गौतम किचलू ने कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी है|
बात करें अगर काजल अग्रवाल की, तो बीते साल 2021 के नवंबर महीने से ही उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरें सामने आ रही थी, और बीते वक्त में ही उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस करने के बाद कई सारे प्रेगनेंसी फोटोशूट भी कर आए थे, जिनकी बेहद खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर भी की थी| जिनमें अभिनेत्री को एक बेहद ही प्यारे अंदाज़ में अपना बेबी बम्प फ्लौंट करते हुए देखा गया था|
काजल अग्रवाल को अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में ना केवल बेहद खुश और उत्सुक देखा गया था, बल्कि अपने प्रेगनेंसी के दिनों में भी काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आई थी, और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम अपडेट्स को भी फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा गया था|
साथ ही बताते चलें, काजल अग्रवाल ने बीते साल 2020 में कोरोना काल के दौरान 30 अक्टूबर की तारीख को एक नामी और प्रतिष्ठित बिजनेसमेन गौतम किचलू के साथ शादी रचाई थी| हालांकि, उस वक्त कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इन्होंने एक प्राइवेट वेडिंग सेरिमनी रखी थी, जिसमें परिवार के सदस्यों सहित कुछ करीबी लोग और फ्रेंड्स शामिल हुए थे|