हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के एवरग्रीन एक्टर देवानंद बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम और मोस्ट टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक थे| देव आनंद का जन्म 26 सितंबर साल 1923 को पंजाब के शंकरगढ़ जिले में हुआ था| जवां दिलों पर राज करने वाले देवानंद अपने जमाने के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय अभिनेता के तौर पर जाने जाते थे और फिर भी पर्दे पर देवानंद जितना रोमांटिक नजर आते थे रियल लाइफ में भी वो बेहद रोमांटिक स्वभाव के एक्टर थे|
उस दौर में देवानंद को लेकर अभिनेत्रियों के साथ साथ आम लड़कियों में भी एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता था| खबरों के मुताबिक गोल्डन एरा के रोमांस किंग देवानंद के लिए बहुत ही अभिनेत्रियों का दिल धड़का था और देवानंद का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा भी और इनके अफेयर के चर्चे भी खूब मशहूर हुए थे|
देवानंद के लव लाइफ की बात करें तो इनकी जिंदगी में पहला प्यार सुरैया थी और इन दोनों की पहली फिल्म के सेट पर ही हुई थी| दरअसल सुरैया और देवानंद एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और तभी अचानक सुरैया जिस नाव पर सवार होकर शूट कर रही थी वह नाव पलट गई और फिर देवानंद ने बिना देर किए पानी में कूदकर तुरंत सुरैया की किसी तरह से जान बचा ली| देवानंद का यह अंदाज देखकर सुरैया भी देवानंद पर दिल हार बैठे और देवानंद सुरैया से पहले से ही प्यार करते थे इस तरह से दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ी परंतु इन दोनों की प्रेम कहानी शादी तक नहीं पहुंच पाई और दोनों मजहब की खातिर एक दूसरे से अलग हो गए क्योंकि जहां सुरैया मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी तो वही देवानंद साहब हिंदू थे |
वही सुरैया से अलग होने के बाद देवानंद का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान और टीना मुनीम के साथ भी जुड़ा था| देवानंद साहब अपने लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे परंतु देवानंद ने 50 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री कल्पना कार्तिक को अपनी जीवनसंगिनी बनाया था और इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है|
बता दे कल्पना कार्तिक का जन्म 19 सितंबर सन 1931 में लाहौर में एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था| कल्पना कार्तिक ने अपने फिल्मी कैरियर में केवल 6 फिल्मों में ही अभिनय किया और इन्होंने इन 6 फिल्मों में से ज्यादातर फिल्में देवानंद के साथ ही की थी| देव आनंद और कल्पना कार्तिक टैक्सी ड्राइवर, हमसफर, नौ दो ग्यारह, बाजी, आंधिया और हाऊस नंबर 44 में जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए थे और इन दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी|
कल्पना कार्तिक का असली नाम मोना सिंघा था लेकिन जब मोना ने देवानंद की कंपनी नवकेतन को जॉइन किया था तभी उन्होंने अपना नाम कल्पना कार्तिक रख लिया था| कल्पना और देवानंद पहली बार एक दूसरे से फिल्म बाजी के सेट पर मिले थे और उस समय देवानंद का सुरैया के साथ ताजा-ताजा ब्रेकअप हुआ था|वही सुरैया से अलग होने के बाद देवानंद की दोस्ती कल्पना कार्तिक से बढ़ने लगी |
वही फिल्म के सेट पर काम करते करते हैं दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म टैक्सी ड्राइवर के सेट पर ही लंच ब्रेक के दौरान हैं एक दूसरे से शादी रचा कर अपना जीवन साथी बना लिया| देव आनंद और कल्पना कार्तिक ने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में कोर्ट मैरिज की और इन दोनों का रिश्ता ताउम्र चला था| बता दे देवानंद और कल्पना कार्तिक के दो बच्चे है और अब कल्पना कार्तिक की उम्र 90 साल हो चुकी है और वह अपने परिवार के साथ रहती है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…