Categories: बॉलीवुड

कपूर परिवार से करिश्मा कपूर ने नहीं बल्कि इस बेटी ने रखा था बॉलीवुड में सबसे पहले कदम , इन दिग्गज अभिनेताओं संग कर चुकी है फिल्मे

कपूर खानदान बॉलीवुड का एक ऐसा हिस्सा है जिसने बॉलीवुड को सबसे ज्यादा कलाकार दिए हैं| कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले कई कलाकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है और वही बात करें कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर की तो करिश्मा कपूर के बारे में कहा जाता है कि करिश्मा कपूर खानदान की पहली बेटी थी जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था परंतु आपको बता दें करिश्मा कपूर कपूर खानदान की पहली बेटी नहीं बल्कि दूसरी बेटी है जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया| बता दे करिश्मा कपूर से पहले कपूर खानदान की बेटी संजना कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था |

जी हां राज कपूर के भाई शशि कपूर की लाडली बेटी संजना कपूर ही थी जिन्होंने सबसे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और हिंदी फिल्मों में काम किया था|बता दे शशि कपूर ने साल 1958 में जेनिफर केंडल के साथ शादी रचाई थी |इस शादी से शशि कपूर और जेनिफर के 3 बच्चे करण कपूर, कुणाल कपूर और बेटी संजना कपूर हुई थी|

बता दे संजना ने भी अपने पिता की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया था और वही कपूर खानदान की बेटी संजना कपूर ने अपने पिता शशि कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ’36 चौरंगी लेन’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था|

इस फिल्म में मुख्य किरदार संजना की मां जेनिफर निभा रही थी और वही उस वक्त जेनिफर की उम्र महज 14 साल की| जेनिफर इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई थी|

इस फिल्म के बाद संजना 17 साल की उम्र में सन 1984 में रिलीज हुई फिल्म उत्सव में भी नजर आई थी और इस फिल्म में संजना कपूर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी नजर आई थी|

वही संजना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस पहली बार साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म हीरो हीरालाल में अभिनय किया था और इस फिल्म में संजना कपूर के ऑपोजिट लीड रोल में बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह नजर आये थे और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में नजर आए थे|

इस फिल्म के बाद संजना कपूर ने साल 1988 में रिलीज हुई मीरा नायर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में भी आपने किया था और इस फिल्म में संजना के बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें भारत की तरफ से 61वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर में, ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ के लिए भी नॉमिनेट किया गया था|

संजना कपूर ने फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है और इन्होंने टीवी पर ‘अमूल इंडिया शो’ को लगभग 3 साल तक होस्ट किया था|

बात करें संजना कपूर की आखिरी फिल्म की तो संजना को अंतिम बार साल 1994 में रिलीज हुई एके बीर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अरण्यक’ में देखा गया था| संजना कपूर काफी समय तक थिएटर इंडस्ट्री से जुड़ी रही और इन्होंने अपने दादाजी यानी कि पृथ्वीराज कपूर के ‘पृथ्वी थिएटर’ को भी कई वर्षों तक संभाला था|

संजना ने साल 2012 में एक थिएटर बेस्ड संगठन की शुरुआत की थी इस थिएटर का नाम उन्होंने जुनून थिएटर दिया है| बता दे संजना को उनके थिएटर में किए गए कामों के लिए फ्रेंच सम्मान से भी नवाजा जा चुका है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

9 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

9 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

9 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

9 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

9 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

9 months ago