अगर बीते वक्त के कुछ सबसे कामयाब और जाने माने सिंगर्स की बात हो तो इनमे किशोर कुमार का नाम काफी उपर देखने को मिलता है| पर किशोर कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने कामयाब रहे थे उतने ही उतार चढ़ाव भरी इनकी नीजी जिंदगी रही थी|ऐसे में आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इनकी नीजी जिंदगी से जुडी एक ऐसी ही बात बताने जा रहे हैं जिस बारे में आपको शायद ही पता होगा|बता दें के हमारी आज की यह पोस्ट किशोर कुमार की चौथी पत्नीलीना चंदावरकर से जुडी हुई है|
लीना की बात करें तो ये भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी अधिक सुर्ख़ियों में रही हैं और इन्हें लेकर तो ऐसा भी कहा जाता हैके इनकी किस्मत ही इनके साथ नही थी| इसके पीछे की मुख्य वजह वो घटनाएं है जो लीना की जिंदगी में हुई है और इसी वजह से इनके बारे में ऐसा कहा जाता है| लीना मुंबई के एक आर्मी परिवार में जन्मी थी और फिल्म जगत में अपने लुक्स और एक्टिंग के दम पर इन्होने काफी कामयाबी हासिल की थी|
लीना नें सबसे पहले फिल्म ‘मसीहा’ के जरिये साल 1967 में फिल्म जगत में एंट्री करने की प्लानिंग की थी पर उनकी यह फिल्म ही रद्द हो गयी जिसके बाद फिल्म ‘मन का मीत’ से इन्होने 1968 में फिल्म जगत में एंट्री की| इसके बाद काफी कम उम्र में ही गोवा के सिद्धार्थ बंदोड़कर संग इन्होने शादी रचाई| पर इनकी ज़िदगी का सबसे दुखाद्ल्म्हा तब आया जब शादी के एक साल पूरा होने से पहले ही एक सडक हादसे में इनके पति हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गये|
इस सब के बाद लीना डिप्रेशन का शिकार हो गयी थी और एक वक्त के लिए अपने अपनों और परिवार के सदस्यों से भी इन्होने मिलना जुलना बंद कर दिया था| ऐसे में इनके पिता इन्हें घर ले आये और कुछ वक्त घर पर गुज़ारने के बाद दोबारा इन्होने फिल्मों में एंट्री करने की प्लानिंग की तो उस दौरान इनकी मुलाकात किशोर कुमार से हुई| इनसे पहले तो इनकी दोस्ती हुई और फिर वक्त के साथ इन दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया|
पर लीना नें जब अपने इस रिश्ते को लेकर घर पर शादी की बात की तो उनके पिता ने इसका काफी विरोध किया| और इसकी मुख्य वजह यह थी के उनके पिता नही चाहते थे के लीना की शादी एक ऐसे शख्स से हो जो के तीन बार शादी कर चूका है| हालाँकि घरवालों के विरुद्ध जाकर लीना नें किशोर कुमार से शादी की और इनका यह फैसला काफी सही भी रहा| क्योंकि इस शादी के बाद लीना ही नही बल्कि किशोर कुमार भी काफी अच्छे से जिंदगी में देत्ल हो गये थे|
पर लीना की जिंदगी में एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा| यह सब तब हुआ जब साल 1987 में किशोर कुमार हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये| बता दें के उन दिनों लीना की उम्र महज़ 37 साल ही थी और इनके दुसरे पति भी अब दुनिया में नही थे|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…