हिंदी फिल्म जगत के दिवंगत अभिनेता किशोर कुमार अपने जमाने में एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक मशहूर सिंगर के रूप में भी अपनी पहचान रखते थे, जिन्होंने एक समय में न केवल बॉलीवुड को कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी, बल्कि इसके साथ साथ उन्होंने कई शानदार गानों में भी अपनी आवाज दी थी, और इन्हीं के दम पर किशोर कुमार ने लाखों के दिलों पर राज किया था|
पर अपने कैरियर में इतनी अधिक कामयाबी हासिल करने के बावजूद असल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा, और अगर उनकी लव लाइफ की बात करें तो, यह उनकी जिंदगी का सबसे विवादित पहलू रहा और ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम किशोर कुमार की जिंदगी के इसी पहलू से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं…
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता किशोर कुमार ने असल जिंदगी में कुल 4 शादियां की थी, और इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता की जिंदगी में आई उनकी चारों पत्नियां अभिनेत्रियां ही रही|
असल जिंदगी में किशोर कुमार ने सबसे पहली बार साल 1950 में रूमा गुहा ठाकुर्ता के साथ शादी की थी, जो एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ बॉलीवुड की मशहूर फिल्म मेकर सत्यजीत राय की बेटी थी| अपनी शादी से साल 1952 में किशोर कुमार एक बेटे के पिता बने थे, जिनका नाम इन्होंने अमित कुमार रखा| लेकिन, बच्चे के जन्म के बाद किशोर कुमार ऐसा चाहते थे कि उनकी पत्नी रूमा अब अपने कैरियर को छोड़कर एक हाउसवाइफ के रूप में बच्चों का ख्याल रखें, जब कि रूमा अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहती थी और इसी वजह से इनका रिश्ता टूट गया|
रूमा के बाद किशोर कुमार की जिंदगी में हिंदी फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला की एंट्री हुई, और फिर साल 1960 में अभिनेता की शादी मधुबाला के साथ हुई| लेकिन, दिल में छेद होने की वजह से मधुबाला अधिक वक्त तक किशोर कुमार के जिंदगी में नहीं रह पाई और साल 1969 में वह अभिनेता को अकेला छोड़ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयी|
मधुबाला के गुजर जाने के बाद किशोर कुमार कुछ वक्त तक डिप्रेशन में चले गए थे| लेकिन, फिर उनकी जिंदगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली आई और फिर कुछ वक्त तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद साल 1976 में किशोर कुमार और योगिता बाली शादी के बंधन में बंध गए| हालांकि, इन दोनों की यह शादी साल 1978 में ही टूट गई|
लगातार तीन बार शादी के रिश्ते में असफल होने के बाद किशोर कुमार ने अपने कैरियर पर ध्यान देने का फैसला लिया, और अपनी फिल्मों की शूटिंग में लग गए| इसी बीच एक फिल्म की शूटिंग के दौरान किशोर कुमार की मुलाकात अभिनेत्री लीना चंदावरकर के साथ हुई, जिनके साथ काफी कम वक्त में अभिनेता की नज़दीकियां बनी और साल 1980 में उनकी शादी हो गई और शादी से किशोर कुमार एक बेटे के पिता बने, जिनका नाम उन्होंने सुमित कुमार रखा|
पर साल 1997 में अभिनेता किशोर कुमार हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद लीना चंदावरकर ने दोबारा शादी ही नहीं की और आज उनकी उम्र 71 साल हो चुकी है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…