हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक में कई ऐसे सितारे रहे है जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और आज हम बात करने जा रहे है 80 और 90 के दशक के जाने माने एक्टर टॉम ऑल्टर की जो की आज हमारे बीच नहीं है पर टॉम ऑल्टर बॉलीवुड के एक बेहद ही पोपुलर अभिनेता रहे है और इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है और वही अभिनेता टॉम ऑल्टर का लुक भले ही विदेशी जैसा लगता था पर वो दिल से बिल्कुल ही देसी थे और उनका जन्म अपने देश के उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन मसूरी में हुआ था।
बता दे टॉम ऑल्टर का जन्म 22 जून 1950 को हुआ था और इनका असली नाम थॉमस बीच ऑल्टर था और टॉम ऑल्टर अपने परिवार के साथ काफी लम्बे समय तक अपने होम टाउन मसूरी में रहे थे और इन्होने अपनी पढाई भी मसूरी के प्रतिष्ठित वुड्सटॉक स्कूल से ही पूरी की थी और जब टॉम ऑल्टर 18 साल के हो गये तब आगे की पढाई के लिए वो अमेरिका चले गये थे पर अमेरिका में एक साल रहने के बाद ही टॉम ऑल्टर वापिस से अपने देश भारत आ गये और भारत आकर वो टीचिंग की जॉब करने लगे और कुछ समय तक टीचिंग की जॉब करने के बाद जब टॉम ऑल्टर का इससे मन ऊब गया तब वो अस्पताल में नौकरी करने लगे और इस तरह से टॉम ऑल्टर करीब ढाई साल तक इधर उधर की नौकरियां करते रहे थे |
बता दे टॉम ऑल्टर को एक्टिंग में दिलचस्पी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की वजह से हुई थी और साल 1970 में जब राजेश खन्ना की फिल्म ‘अराधना’ आई थी तब ये फिल्म देखने टॉम ऑल्टर थिएटर में गये थे और राजेश खन्ना की अदाकारी देख उन्हें भी एक्टिंग और फिल्मो से प्यार हो गया और इसके बाद उन्होंने फैसला किया की वो अपना करियर एक्टिंग में ही बनायेंगे |
इसके बाद टॉम ऑल्टर ने तुरंत ही फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ज्वॉइन कर लिया और यहाँ से इन्होने एक्टिंग सीखी और उन दिनों FTII में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे कई दिग्गज कलाकार टॉम ऑल्टर के जूनियर हुआ करते थे और वही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी टॉम ऑल्टर की सीनियर थी |
वही FTII से ट्रेनिंग लेने के बाद टॉम ऑल्टर को साल 1977 में फिल्म साहिब बहादुर में काम करने का पहला मौका मिला था और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार देवानंद भी काम किये थे और इसके बाद टॉम ऑल्टर को उनके फ़िल्मी करियर में काफी सफलता हांसिल हुई |
और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में करीब 300 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया था जिसमे परवरिश, राम भरोसे, नौकरी, देस परदेस, क्रांति, कुदरत, बृज भूमि, गांधी, विधाता, राम तेरी गंगा मैली, शर्त, वर्दी और वीर जारा जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था और खूब नाम कमाए थे |
वही टॉम ऑल्टर फिल्मो के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके है और इन्होने कई पोपुलर टीवी सीरियल में काम किया है जिसमे जुनून, भारत एक खोज, जुबान संभाल के, शक्तिमान और रिश्तों का चक्रव्यूह जैसे कई पोपुलर शो शामिल है और इन्हें इन शोज से काफी ज्यादी पॉपुलैरिटी मिली थी
वही बात करें टॉम ऑल्टर के पर्सनल लाइफ की तो इन्होने अपनी स्कूल फ्रेंड रहीं कैरोल इवांस के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद इस कपल के दो बच्चे भी हुए थे वही 29 सितंबर 2017 को टॉम ऑल्टर कैंसर से जंग हार गये थे और वो हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…