हमारे बॉलीवुड की फिल्मो में कई ऐसे किरदार रहे है जो की लोगो के बीच काफी ज्यादा पोपुलर हुए है और इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर आज भले ही इस दुनिया में नहीं पर अपने किरदार की वजह से ये आज भी लोगो के दिलो में अमर है और इन्ही किरदारों में से एक किरदार है शोले फिल्म के सांभा का जिसे शोले’ के खुंखार डाकू गब्बर सिंह का दाहिना हाँथ के रूप में दिखाया गया था और इस दमदार रोल को निभाया था बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता  मैक मोहन ने और अपने इस सांभा के  दमदार किरदार की वजह से मैक मोहन काफी ज्यादा पोपुलर  हुए थे और आज भी लोग इन्हें सांभा के नाम से ही जानते है |

बता दे मैक मोहन को सांभा के किरदार से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कभी न मिटने वाली पहचान हांसिल हुई थी और आज मैक मोहन भले ही हमारे बीच न हो पर फिर भी सांभा के रूप में मैक मोहन  आज भी लोगो  के दिलों में जिन्दा है  और आज भी फैन्स मैक मोहन के दमदार अभिनय के लिए उन्हें याद करते है |

बता दे मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को हुआ था और  यदि आज वो हमारे बीच होते तो बीते 24 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन  मनाते पर मैक मोहन आज हमारे बीच नहीं है और 10 मई 2010 को 72 साल की उम्र में मैक मोहन इस दुनिया को अलविदा कह गये थे और मैक मोहन  1 साल तक कैंसर की जंग लड़ने के बाद इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गये थे और दे गये तो बस अपनी यादे |

बता दे मैक मोहन का असली नाम मोहन मक्किनी पर इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करते ही इन्होने अपना नाम मैक मोहन रख लिया था और इनका जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था और इनके पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल के पद पर कार्यरत थे और वही मैक मोहन ने अपनी पढाई लखनऊ से पूरी की थी और  बचपन से ही मैक मोहन एक क्रिकेटर बनना चाहते थे पर किस्मत  ने उन्हें क्रिकेटर के जगह एक्टर बना दिया |

इन्होने साल 1964 में  फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इन्होने  अपने जीवन का 46 साल इंडस्ट्री को दिया है और अपने करियर में मैक मोहन ने करीब 175 फिल्मो  में काम किया था पर इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इन्हें फिल्म ‘शोले’ के सांभा के किरदार से मिली थी और आज के इस पोस्ट में हम आपको मैक मोहन के परिवार के बारे में जानकरी देने जा रहे है तो आइये जानते है |

मैक मोहन की निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होने साल साल 1986 में मिनी मक्किनी है के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद मैक मोहन और मिनी मक्किनी के तीन बच्चे मंजरी मक्किनी, विनती मक्किनी और बेटा विक्रांत मक्किनी हुए  |

बात करें मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी की तो मंजरी  ने अपना करियर फिल्म डायरेक्शन में बनाया है और इन्होने ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी  कई फिल्मो का डायरेक्शन किया है |बता दे मंजरी मैरिड है और अपने  पति के साथ मंजरी कैलिफोर्निया में रहती हैं पर अक्सर ही अपने  परिवार से मिलने मुंबई आती रहती है |

वही बात करें मैन मोहन की दूसरी बेटी विनती मक्किनी की तो विनती एक एक्ट्रेस , प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर है और ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी खूबसूरती तस्वीरे शेयर करती रहती है |

बात करें मैक मोहन के बेटे की तो इनके बेटे का नाम विक्रांत है और वो भी एक एक्टर है और इन्होने मंजरी की फिल्म ‘द लास्ट मार्बल’ में भी काम किया  है |बता दे मैक मोहन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के संगे मामा  थे और आज मैक मोहन हमारे बीच नहीं है पर अक्सर ही इनके परिवार की तस्वीरे वायरल होती रहती है |

By Anisha