Categories: बॉलीवुड

नेपाल के शाही परिवार से ताल्लुक रखती है मनीषा कोइराला ,रहती है इस आलिशान महल जैसे आशियाने में ,देखें तस्वीरे

बीते 90 के दशक की बेहद जानी-मानी और कामयाब एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म सौदागर से की थी| मनीषा की कहे तो साल 1970 की 16 अगस्त की तारीख को नेपाल के काठमांडू में इनका जन्म हुआ था| पर बाद में पढ़ाई लिखाई के लिए भारत आई मनीषा कोइराला ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया और देखते ही देखते इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली| मनीषा की कहे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी ये काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में रही|

मनीषा ने सबसे पहले फिल्म मेंकिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की और फिर इन्होने हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा| असल में नेपाल से ताल्लुक रखने वाली मनीषा कोइराला आज मुंबई में रह रही हैं और मुंबई के अंधेरी में इन्होंने अपना शानदार बांग्ला बनवा रखा है| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इनके नेपाल के बेहद आलीशान बंगले की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आपने शायद ही पहले देखा होगा|

बता दे मनीषा कोइराला का यह पुश्तैनी घर नेपाल के काठमांडू शहर में बना हुआ है और इसमें खास बात यह है कि इनका यह पूरा घर बनाने में अधिकतर लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है| इनके घर का वुडन वर्क बेहद शानदार लुक देता है और साथ ही नेपाली आर्ट और क्राफ्ट की भी खूबसूरत झलक इनके घर पर देखने को मिलती है|

घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा इनके घर का लिविंग रूम है जहां पर सजावट के लिए कई शानदार चीजें रखी हैं| लाल रंग के आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स के साथ सफेद रंग के सोफे और पर्दे घर के लिविंग रूम को एक अलग ही रॉयल लुक देते हैं| बता दे एक्ट्रेस अपनी इसी लिविंग एरिया को ही कई बार वर्कआउट करती भी तस्वीरों में देखी गई हैं|

इसके बाद अगर बात करें घर के पूजा रूम की तो उसमें इन्होंने भगवान की भव्य मूर्ति रखवाई है| इनके घर की दीवारों पर खूबसूरत डिजाइंस बने हुए हैं और ये डिजाइंस घर को अलग-अलग देने में मदद करते हैं| इसके अलावा घर की जो प्लेन दीवारें हैं उन पर भी इन्होंने बड़ी-बड़ी तस्वीरें और फोटो फ्रेम्स लगा रखे हैं जिससे घर अंदर से बिल्कुल राजशाही महलों जैसा एहसास देता है|

मनीषा की कहे दो जब भी वह नेपाल जाती हैं तो आपने इसी घर पर ठहरती हैं और अपने तमाम दोस्तों के साथ वह अपने इसी घर पर पार्टी करती और इंजॉय करती देखी जाती हैं| जानकारी के लिए बता दें मनीषा के दादा का नाम बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला है जो के नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं| वहीँ अगर बात करें इनके पिता की तो उनका नाम प्रकाश कोइराला है और इनकी मां का नाम सुषमा कोइराला है|

मनीषा कोईराला रहती तो हैं मुंबई में लेकिन नेपाल उनका आना जाना लगा रहता है। उनका परिवार अब भी नेपाल में रहता है। मनीषा की मम्मी आए दिन उनसे मिलने मुंबई आती रहती हैं। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद मनीषा कोइराला वैसे तो अपना अधिकतर वक्त मुंबई में ही गुजारती हैं|

हालाँकि वक्त वक्त पर उनका नेपाल भी आना जाना लगा ही रहता है| वहीँ दूसरी तरफ मनीषा की मां भी अक्सर बेटी से मिलने मुंबई आती रहती हैं|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago