मुसीबत के समय जो व्यक्ति हार नहीं मानता और डट कर हर मुसीबत का सामना डटकर करता है वही अपने जीवन में आगे आगे बढ़ता है और अपने लक्ष्य को हांसिल करता है और आज हम आपको एक ऐसी ही हिम्मती महिला के बारे में बताने वाले है जिन्होंने आपदा में ही अवसर ढूँढा और अपना और अपने परिवार की जीवन संवार दिया है |जी हाँ हम बात कर रहे है केरल के पठानमथिट्टा की रहने वाली मंजू की जिनके पति एक लकड़ी मील में काम करते थे और जब हमारा पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा था और पूरे देश पर में लॉक डाउन लगा हुआ था उस मुश्किल समय में मंजू के पति की नौकरी छुट गयी और इस वजह से मंजू का परिवार आर्थिक दिक्कतों की वजह से काफी मुश्किल में आ गया था और घर चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था |
वही इस मुश्किल घड़ी में भी मंजू ने हार नहीं मानी अपने उन्होंने अपने घर के बगीचे में ही आशा की एक किरण ढूंढ निकाली और वे अपने इस बगीचे में मॉस गुलाब की बागबानी करने लगी और ये मॉस गुलाब बाजार में काफी अच्छे कीमत में बिक जाते है और अब 38 साल की मंजू अपने इसी बागबानी के मदद से अच्छी खासी कमाई कर लेती है और इससे इनके घर का भी पूरा खर्च निकल जाता है और अब वे अपना और अपने परिवार की देखभाल बहुत ही अच्छे ढंग से कर लेती है |
बता दे एक इंटरव्यू में मंजू ने बताया की वे इस लॉकडाउन जैसे मुश्किल वक्त का भी एहसान मानती है और लॉकडाउन की वजह से उनके दिमाग में घर से काम करने का ये ख्यालआया था और घर से पैसे कमाने के बारे में उन्होंने सोचा और उन्हें रास्ता खूब ब खुद ही मिल गया और आज वे अपने घर के ही बगीचे से अच्छी खासी कमाई कर ले रही है वो भी बिना कही जाये |बता दे मंजू ने अपने इस घर के बगीचे में सिंड्रेला, जंबो और टेबल रोज जैसी मॉस गुलाब की सौ से अधिक प्रजातियाँ लगायी हैं |
मंजू ने बताया है की वे अपने एक दोस्त से मॉस गुलाब की कुछ बीज लेकर आई थी और उन बीज को उन्होंने अपने बगीचे में लगा दिया जिसके बाद मात्र 10 दिन के अन्दर ही उनका मॉस गुलाब का ये पौधा तैयार हो गया और ये देखकर मंजू को बेहद ख़ुशी हुई और उन्होंने अपने बगीचे में कई सारी प्रजातियों के गुलाब के फूल उगाने शुरू कर दिए | मंजू अब गुलाब के फूल के पौधे बीज से भी उगा लेती है और कुछ कटिंग करके भी उगा लेती है और मंजू का कहना है ये बहुत ही आसान हा इऔर इसमें कोई मेहनत नहीं लगती और साथ ही मंजू ने बताया की इन पौधोंको उगाकर वे हर महीने 10 हजार रुपये से अधिक की कमाई कर लेती है और एक साल में उन्हें पूरे 1 लाख से भी ज्यादा रुपयों की आमदनी हो चुकी है|
आज के समय में मंजू के गुलाब के फूल की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड है और उनके पास पहले से ही आर्डर लगे रहते है और सुबह दस बजे ही उनके सारे फूल बिक जाते है |मंजू ने बताया की “मॉस गुलाब के पौधों के लिए ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं पड़ती और ये गमले में भी आराम से उगाये जा सकते है और अगर आपके घर में छोटा बगीचा है तो भी आप आसनी से “मॉस गुलाब” के पौधों की खेती करके घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है |वही अपने इस बातचीत के अंत में मंजू ने बताया की जब वे वे सुबह उठती है और अपने घर में खिले हुए गुलाबों को देखती है तो उनके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती और उनके मन को बेहद शांति भी मिलती है |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…