बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार आज 24 जुलाई 2022 को 85 साल के हो गए हैं और अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं| मनोज कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और सफल अभिनेताओं में से एक हैं और इन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को देशभक्ति की भावना का गहराई से एहसास करवाया है| मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर देशभक्ति फिल्मों में ही काम किया है और यही वजह है कि मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है|

क्यों चुना मनोज कुमार नाम

मनोज कुमार इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हिंदी सिनेमा जगत में अपना बड़ा नाम बनाया था और एक दौर ऐसा भी था जब मनोज कुमार के नाम से ही फिल्मी हिट हो जाया करती थी| मनोज कुमार के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इनका असली नाम हरी किशन गिरी गोस्वामी था और बचपन से ही मनोज कुमार बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार, अशोक कुमार और कामिनी कौशल के बहुत बड़े फैन रहे हैं|

वही मनोज कुमार ने जब दिलीप कुमार साहब की फिल्म शबनम ने काम किया था उस वक्त उन्होंने जो किरदार निभाया था उसका नाम मनोज कुमार था और इस किरदार को निभाने के बाद ही हरिकिशन गिरी गोस्वामी ने अपना नाम बदलकर मनोज कुमार रख लिया था| मनोज कुमार के अलावा इन्हें देशभक्ति फिल्मों में काम करने की वजह से भारत कुमार का नाम भी दिया गया है|

लाल बहादुर शास्त्री भी थे फैन

बता दे मनोज कुमार ने साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म फैशन से अपने करियर की शुरुआत किया था हालांकि इन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म शहीद से मिली थी| इसके बाद से ही मनोज कुमार ने ज्यादातर देशभक्ति फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और वही एक अभिनेता होने के साथ-साथ मनोज कुमार एक सफल फिल्म निर्माता भी है और इन्होंने कई देशभक्ति फिल्मों का निर्माण भी किया है|

आपको बता दें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर ही मनोज कुमार ने फिल्म उपकार का निर्माण किया था और यह फिल्म लाल बहादुर शास्त्री के नारे ‘जय जवान जय किसान पर’ आधारित फिल्म थी| मनोज कुमार के प्रशंसकों में लाल बहादुर शास्त्री का नाम भी शामिल था और वह उन्हें और उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते थे| मनोज कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में ‘हरियाली और रास्ता’ , ‘वो कौन थी’ , ‘शहीद’ , ‘हिमालय की गोद में’ , ‘गुमनाम’ , ‘पत्थर के सनम’ , ‘उपकार’ , ‘पूरब और पश्चिम’ , ‘रोटी कपड़ा और मकान’ , ‘क्रांति जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है| वही फिल्म उपकार के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था|

नंदा का उधार

मनोज कुमार ने बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा नंदा के साथ फिल्म ‘शोर’ में काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा नंदा साल 2014 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थी और अभिनेत्री के गुजर जाने के बाद मनोज कुमार ने उनसे जुड़ा एक किस्सा अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था|

मनोज कुमार ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी फिल्म शोर में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को कास्ट करना चाहते थे परंतु बात कुछ बन नहीं पाई जिसके बाद उन्होंने स्मिता पाटिल को इस फिल्म का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने भी इसके लिए इंकार कर दिया| इसके बाद मनोज कुमार की पत्नी शशि ने उन्हें सलाह दी कि वह नंदा से बात करें और तब मनोज कुमार ने कहा था कि,” इतनी बड़ी स्टार है और मुझे नहीं लगता कि जिस काम के लिए औरों ने इनकार कर दिया वह उस काम को करेंगी..”|

हालांकि अपनी पत्नी के कहने पर मनोज कुमार ने नंदा को फोन किया और उन्हें अपने घर बुलाया| वही अभिनेत्री नंदा को जब मनोज कुमार ने इस फिल्म में काम करने के लिए कहा तब उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म में काम तो जरूर करूंगी परंतु मेरी एक शर्त है और वह शर्त यह है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक भी पैसा नहीं लूंगी..”|

वही मनोज कुमार ने आगे कहा था कि,” आप किसी के एहसान का बदला नहीं चुका सकते परंतु फिर भी मैंने हर मुमकिन कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं परंतु मैं ऐसा करने में नाकामयाब साबित हुआ और उनका एहसान नहीं चुका सका..”|

 

By Anisha