ऐसा अक्सर कहा जाता है के हुनर कभी भी आर्थिक स्थिति का मोहताज नही होता| और जब किसी में हुनर हो और वो अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाए तो उसे कामयाब होने से कोई नही रोक सकता| और अपनी इस पोस्ट में आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने इस बात को एक बार फिर से सच साबित कर दिखाया|

बात करें रहे हैं हम बीते साल 2020 में मिस इंडिया की रनर अप का खिताब अपने नाम करने वाली मान्या सिंह की जिन्होंने अपने सपने उस छोटे स्थान से उठकर पूरे किये जहाँ लोग सिर्फ जिंदगी गुज़ारने तक के सपने देखते हैं| मान्य के पिता एक रिक्शा चालक थे और ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति आप समझ ही सकते हैं कैसी रही होगी|

पर मान्य नें कभी भी इन चीज़ों को अपनी कमजोरी नही बनने दिया और अंत में खुद को इस काबिल बना डाला के अपने संग अपने पिता का सर भी फक्र से ऊंचा कर दिया| और ऐसा करके न केवल मान्य नें अपने सपने पूरे किये बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल भी बनी| और जब इसके बाद ये मंगलवार को अपने कालेज पहुंची तो वहां भी इनके स्वागत के लिए तमाम लोग इकठ्ठा हुए थे|

बता दें के मान्य का अपने कांदिवली स्थित कॉलेज में शानदार स्वागत किया गया और यहाँ इनकी टीचर नें खुद इनकी आरती उतारते हुए ढेरो आशीर्वाद दिए| वहीँ मान्य नें कॉलेज के तमाम छात्र छात्राओं के सामने खड़ी होकर बोलती भी नजर आई जहाँ उन्होंने कहा के हम सभी को सपने देखने चाहिए जिससे हमारे अंदर उन्हें सच होता देखने की हिम्मत और इच्चाश्क्ति आ सके| आगे मान्य नें कहा के उनके अनुसार जब हम सपने देखेंगे तभी उन्हें पूरा भी कर सकेंगे|

बताते चले के मान्य के पिता नें जो के एक रिक्शा ड्राईवर हैं वो रिक्शा रैली में भी शामिल हुए थे और इस रैली की खासियत रही के इसमें पिता के संग बेटी मान्य भी रिक्शे में बैठी नजर आई और उनके संग माँ को भी इन्होने रैली में शामिल किया था| इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मान्य नें कितनी मेहनत की है इसके बारे में तो हमे शायद ही बताने की जरूरत है क्योंकि हम सभी इस समाज के हिस्से हैं और हम इसका अंदाज़ा खुद भी लगा सकते हैं|

बता दें के महज़ 10 वीं तक पढने के बाद मान्य मुंबई पहुँच गयी थी जहाँ मान्य नें अपने सपने को पूरा करने के लिए जो जो रास्ते में सभी को सहती गयीं| अपनी पढाई से लेकर, घर के काम और जिम सभी पर इन्होने ध्यान दिया और अपने सपने को पूरा किया| मान्य नें उस वक्त का भी खुलासा किया जब वो पहली बार मिस इंडिया का हिस्सा बनने पहुच्न्ही थी और उन्होंने बताया के उस वक्त गार्ड नें उन्हें अंदर तक नही जाने दिया था|हालाँकि मान्या  इस बार मिस इंडिया की रनर अप रही पर जिस स्थान से उठकर इन्होने यह सब हासिल किया वह सच में काबिल ए तारीफ है|

By Akash