हम सभी यह बात अक्सर ही सुनते रहते हैं कि “छोटा परिवार  सुखी परिवार” और देखा जाये तो  ये बात  बिल्कुल सही भी है क्योंकि यदि परिवार छोटा होता है तो परिवार के मुखिया को  परिवार की जिम्मेदारी उठाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती और छोटा परिवार होने से एक फायदा यह भी है कि इससे यदि आमदनी कम भी हो फिर भी परिवार  भरण पोषण  काफी अच्छी तरीके से हो सकता है और  बच्चों की परवरिश भी अच्छे से होती है|

वर्तमान समय में ज्यादातर माता-पिता एक या दो ही  बच्चे चाहते हैं क्योंकि बच्चे जितने कम होंगे उनकी परवरिश भी  उतने ही अच्छे से हो सकेगी लेकिन वही आज 21वीं सदी में भी कई ऐसे लोग हैं जोकि एक या दो बच्चे नहीं चाहते बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे चाहिए होते है और आज हम आपको एक  ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बच्चे पैदा करने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं|

गौरतलब है कि 37 वर्षीय इस महिला का नाम कोर्टनी (Courtney) है और इनके पति का नाम क्रिस रोजर्स (Chris Rogers) पादरी हैं|वही इस दंपत्ति की जब से शादी हुई है तब से कोर्टनी ने हर साल एक बच्चे को जन्म दिया है और ऐसा करते करते अब इस दंपति का परिवार इतना ज्यादा बड़ा हो गया है कि इन्हें जब भी कहीं यात्रा करने के लिए जाना होता है तब इन्हें एक बड़ी ट्रेलर की जरूरत पड़ती है और वही परिवार बड़ा होने के साथ-साथ अब इनका घर भी रहने के लिए छोटा पड़ने लगा है|

बता दें यह मामला अमेरिका से सामने आया है जहां पर मेक्सिको की रहने वाली एक महिला   महज 37 साल की उम्र में 11 बच्चों की मां बन चुकी है और अब यह महिला अपने 12 वे  बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग कर रही है |

बता दे  इस  महिला का नाम कोर्टनी है जो की  37 साल की है और यह मेक्सिको में रहती है| बता दे कोर्टनी ने पिछले  कुछ सालों में ही हर साल  एक – एक बच्चे को जन्म देती रही और वही इतने सारे बच्चों को जन्म देने की  वजह के बारे में जब कोर्टनी ने  पूछा गया तब उन्होंने कहा की,”  मैं अपना प्रेगनेंसी पीरियड काफी एंजॉय करती हूं और प्रेगनेंसी के दौरान मुझे काफी अच्छा फील होता है और इसके साथ ही प्रेगनेंसी पीरियड के दौरान मुझे ना ही तो सर दर्द होता है और ना ही किसी तरह की कमजोरी महसूस होती है|

कोर्टनी के  मुताबिक उनका शरीर प्रेगनेंसी को काफी अच्छी तरीके से झेल लेता है और उन्होंने बताया कि यदि ऐसा नहीं होता तो शायद आज मेरे  इतने बच्चे नहीं होते| बता दे कोर्टनी जहाँ एक हाउसवाइफ है और वह घर पर ही रह कर अपनी 11 बच्चों की फ़ौज संभालती हैं तो वही इनके पति क्रिस चर्च में पादरी है |

बता दे इस दंपत्ति का नाम सी लेटर से शुरू होता है जिसकी वजह से इन्होंने अपने सभी बच्चों के नाम भी सी लेटर से ही रखा है और आपको बता दें कोर्टनी और क्रिस के 11 बच्चों में 6 बेटे है और 5 बेटियां है|वही क्रिस और कोर्टनी ये चाहती है कि उनका 12 वां बच्चा बेटी ही हो ताकि उनके परिवार में बेटियों की संख्या बेटू की संख्या से बराबर हो सके|

By Anisha