बीती 13 दिसंबर 2021 की तारीख को हमारे भारत के लिए एक बेहद गौरवशाली दिन रहा| दरअसल बीती 13 तारीख को ही मिस यूनिवर्स, 2021 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हमारी भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 के इस किताब को अपने नाम करके एक बार फिर से हमारे भारत का नाम ऊंचा किया है| अभी की कहे तो हरनाज कौर की उम्र 21 साल है, और इतनी कम उम्र में ही इन्होंने इस बड़े मुकाम को हासिल करते हुए देश के लाखों युवाओं के बीच एक मिसाल कायम की है|
इस मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का आयोजन इजरायल में हुआ था जहां बीते साल 2020 की मिस यूनिवर्स रहे एंड्रिया मेजा ने हरनाज कौर के सिर पर हीरे का ताजा जाते हुए, उन्हें इस साल 2021 की मिस यूनिवर्स बनाया|
जानकारी के लिए बता दें, आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोगों में मिस यूनिवर्स के खिताब को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिलती है| वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के मन में इस विश्व सुंदरी को मिलने वाले हीरे के ताज की कीमत और मिलने वाली प्राइज मनी को लेकर भी जानकारी पाने में भी काफी दिलचस्पी रहती है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं के आखिर मिस यूनिवर्स बनने के बाद हीरे के उस ताज के अतिरिक्त विजेता को क्या-क्या मिलता है…
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मिस यूनिवर्स के इस ताज को समय-समय पर बदला भी जाता है जैसा की अभी बीते साल 2019 में किया गया था| बीते साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नए ज्वैलर मौअवाद ज्वेलरी द्वारा पावर ऑफ यूनिटी क्राउन तैयार किया गया था, जिसकी कीमत तकरीबन 5 मिलियन यूएस डॉलर के करीब है, जो भारतीय रुपयों के मुताबिक लगभग 37 करोड से भी अधिक है|
मिस यूनिवर्स के इस ताज को प्रकृति, ताकत, खूबसूरती, नारीत्व और एकता से प्रेरित किया गया है जिसमें 18 कैरेट गोल्ड, 1770 हीरे और सेंटरपीस में शील्ड कट गोल्डन कैनरी डायमंड सेट किया गया है जिसका वजन तकरीबन 62.83 कैरेट है| इसके अलावा इस ताज में मौजूद पत्तियों पंखुड़ियां और लताओं के डिजाइंस सातों महाद्वीपों के समुदाय को प्रेजेंट करने के लिए तैयार किए गए हैं|
बता दे, मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन कभी भी विजेता को दी जाने वाली प्राइज मनी का खुलासा तो नहीं करता है पर इतना जरूर बताया जा सकता है कि उन्हें इनाम के तौर पर लाखों रुपए दिए जाते हैं| और इसके अलावा न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में 1 साल रहने की इजाजत भी साथ ही प्रदान की जाती है, जिसमें उनके साथ मिस यू एस भी रहती हैं| इस 1 साल के अंतराल में यहां उन्हें सभी चीजों की सुविधा दी जाती है जिसमें इनकी बुनियादी जरूरतों से लेकर अन्य चीजें और सर्विसेज शामिल होती हैं|
इसके अलावा उन्हें अपने साथ असिस्टेंट और मेकअप आर्टिस्ट की एक टीम दी जाती है और उन्हें मॉडलिंग में मौका देने के लिए बेस्ट फोटोग्राफर भी प्रदान किए जाते हैं| साथ ही उन्हें दोबारा से पूरी दुनिया घूमने का मौका मिलता है लेकिन इस बार उनके साथ एक जिम्मेदारी होती है जिसके तहत उन्हें मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशंस की तरफ से 30 एंबेसडर के रूप में इवेंट्स, पार्टीज, चैरिटी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना पड़ता है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…