भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रह चुकी मिताली राज ने लगभग दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बने रहने के बाद बीते बुधवार के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और ऐसे में मिताली राज इन दिनों काफी खबरों और सुर्खियों में बनी हुई है| अपने क्रिकेट कैरियर में मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़ी ऊंचाइयों को हासिल करने में अहम योगदान निभाया है, और इसी वजह से आज उनके प्रशंसकों की संख्या भी लाखों में मौजूद है|
मिताली राज की बात करें तो, यह एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिनका जन्म भारतीय वायुसेना के एयरमैन दोराई राज के घर हुआ था| और सिर्फ 10 साल की उम्र से ही मिताली राज ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी| बचपन के दिनों से ही वह क्रिकेट की तरह काफी समर्पित रहे और उन्होंने हैदराबाद के कीज हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज और वूमेन, सिकंदराबाद में एडमिशन लिया था|
शुरुआती दिनों में मिताली राज अपने भाई के साथ ही क्रिकेट खेलने की प्रैक्टिस करती थी, और एक ईमेल क्रिकेटर के रूप में उन्हें साल 1999 में अपने कैरियर को शुरू करने का मौका मिला था| मिताली राज जून 1999 में एयर इंडिया के लिए पूर्णिमा राव, अंजू जैन और अंजुम चोपड़ा जैसे क्रिकेट सितारों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी थी|
अपने क्रिकेट कैरियर से मिताली राज ने गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की, जिसकी वह हकदार भी रही| वर्तमान समय की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 4.9 मिलियन डॉलर के करीब बताई जाती है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 36.6 करोड़ रुपयों के बराबर है|
प्राप्त जानकारियों की माने तो, उनकी महीने की सैलरी तकरीबन 15 लाख रुपए है. और सालाना सैलरी 4 करोड रुपए से अधिक है| जिनमें क्रिकेट मैच के अलावा उन्हें मिलने वाला वेतन, क्रिकेट प्रायोजन और अन्य विज्ञापनों से मिलने वाली कमाई शामिल है| इसके अलावा बीसीसीआई द्वारा उन्हें हर साल 30 लाख रुपए मिलते हैं| मिताली राज को एकदिवसीय मैच वेतन 3.2 लाख रुपए और टेस्ट मैच वेतन 4.6 लाख रुपए मिलते हैं|
रियल लाइफ में मिताली राज बचपन से ही गाड़ियों की बेहद शौकीन रही हैं, और इसी वजह से आज उनके पास गाड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन मौजूद है| मिताली राज के कार कलेक्शन में आज एक लगभग 2.2 करोड रुपयों की बीएमडब्ल्यू 320डी, एक 45 लाख रुपयों की होंडा एकॉर्ड और एक 9 लाख रुपयों की रेनॉल्ट डस्टर शामिल है|
आपको बता दें, मिताली राज बचपन से ही महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाहती थी, उन्होंने हमेशा से यह सपना देखा था कि भारतीय महिलाएं खेल की दुनिया में आकर अपना प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी काबिलियत को साबित कर सकें| और ऐसे में कहीं ना कहीं मिताली राज अपने दमदार क्रिकेट कैरियर से लाखों लड़कियों के बीच एक मिसाल के रूप में सामने आई है, जिन्होंने अपने सपनों को पूरा किया है और उस मंजिल को हासिल किया, जिसका उन्होंने सपना देखा था|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…