जोक्स की दुनिया में आप सभी का सवागत है और जैसा की हम सभी  ये जानते है की खुश रहना व मुस्कुराना भी एक स्वस्थ शरीर का बहुत बड़ा कारण बनता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे अन्दर एक पॉजिटिव एनर्जी  निकलती है जिससे हर काम में हमे सफलता हांसिल होती है  पर आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में  लोग जितना ही पैसा कमा रहे हैं उतना ही ज्यादा तनाव की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। धीरे धीरे करके यह तनाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि ये आपके शरीर में कई बिमारियों का कारण बन जाता है। तनाव ही डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण होता है, ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं जो आपके तनाव को दूर कर आपके चेहरे पर हंसी लेकर आएंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हँसाने का ये सिलसिला

1.एक सत्संग के दौरान : संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा
जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

2.डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ? मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था. डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है, डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…

3.सास बहु को फटकारते हुए बोली…
सास- तुम अपना मुंह बंद रखो. मायका नहीं ससुराल है.
यहां तुम्हारी नहीं मेरी चलेगी
बहु प्यार से बोली…
बहु- सासू मां, मायका तो यहां आपका भी नहीं है. फिर आपकी क्यों चलेगी?
इसे कहते हैं नहले पर देहला!!

4.संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
संता – पैसे तो है नहीं ..
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे ।

5.प्लॅटफॉर्म पर ढेर सारा समान लिए खड़ी एक औरत से
कुली ने पूछा: – मेडम, कुली चाहिए…?
औरत ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब
दिया: – नहीं भैया, मेरे पति मेरे साथ हैं…

6.ब्वॉयफ्रैंड:तुम्हारे घर गया था,मुझे नहीं लगता
हमारी शादी होगी.
गर्लफ्रेंड:क्यों,मेरे पापा से मिले क्या?
ब्वॉयफ्रैंड:नहीं,तुम्हारी बहन से

7.बाप – तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो ?
लड़का – पिछले 6 महीनों से
बाप – मगर मैं कैसे यकीन करूं ?
लड़का – अंकल, 3 महीने और रुक जाओ

8.खरगोश और कछुए ने एक ही कालेज में एडमिशन के लिए अप्लाई किया,
खरगोश के 85% मार्क्स थे, जबकि कछुए के मात्र 45%
फिर भी कछुए का ही एडमिशन हुआ, क्यों? अरे भई, स्पोर्ट्स कोटे से
बचपन में खरगोश और कछुए की कहानी नहीं सुनी क्या?

 

By Akash