बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन तैमूर से जुड़ी खबरें वायरल होती रहती है और वह सुर्खियों में बने रहते हैं |इसी बीच सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान एक बार फिर से काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गये हैं दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित एक निजी स्कूल के छठवीं कक्षा की परीक्षा में अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे नाम पूछा गया है और स्कूल की परीक्षा में इस तरह का सवाल पूछे जाने के बाद पूरे राज्य में काफी ज्यादा हंगामा मच गया है और सबसे ज्यादा बवाल तो उस वक्त हुआ जब करीना कपूर के बेटे का नाम परीक्षा में पूछे जाने पर स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है|

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 के सामान्य ज्ञान के पेपर में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान के बेटे का नाम पूछा गया है और वही जब यह पेपर विद्यार्थियों के पास पहुंचा तो सभी विद्यार्थी परीक्षा में यह सवाल देखकर काफी ज्यादा आश्चर्यचकित रह गए और वही जब बच्चों ने यह बात अपने पेरेंट्स को बताइए तो पेरेंट्स भी परीक्षा में इस तरह के सवाल पूछे जाने पर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाने लगे जिसके बाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य शिक्षा विभाग के पास इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है|

आपको बता दें कक्षा छठवीं का यह पेपर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और इस प्रश्न पत्र में विद्यार्थियों से बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे के नाम के अलावा साल 2019 में आईपीएल जीतने वाली टीम का नाम भी पूछा गया था| इसके साथ ही इस प्रश्न पत्र में उत्तर कोरिया के तानाशाह का नाम भी विद्यार्थियों से पूछा गया था| स्कूल की परीक्षा में इस तरह के सवाल पूछे जाने पर जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनीश झारझारे ने भी चिंता जताई है और उन्होंने कहा कि,” कोई भी स्कूल प्रशासन विद्यार्थियों से इस तरह के गैर गंभीर सवाल परीक्षा में कैसे पूछ सकता है? उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से ऐतिहासिक आईकन और अन्य गंभीर मुद्दों पर सवाल पूछने की बजाए परीक्षा में बॉलीवुड कलाकारों के बच्चों के नाम पूछे जा रहे हैं”|

वही इस मामले पर जब हंगामा काफी ज्यादा बढ़ गया तब राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भेज दिया है और इस मामले पर स्कूल से जल्द से जल्द जवाब मांगा है| वही इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने बयान देते हुए कहा कि हमने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए स्कूल को नोटिस जारी कर दिया है और स्कूल का जो भी जवाब होगा उसके आधार पर हम आगे की कार्यवाही करेंगे और इसके साथ ही इस स्कूल के अन्य कक्षाओं के प्रश्न पत्रों की भी गंभीरता से जांच की जाएगी|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले पर स्कूल के तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है | आपको बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं जिनमें से इनके बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है आज छोटे बेटे का नाम जेह अली खान है |

By Anisha