Categories: बॉलीवुड

एंटीलिया हाउस के सबसे टॉप फ्लोर 27 वें मंजिले पर रहता है अम्बानी परिवार , नीता अम्बानी ने बताई क्या है इस फ्लोर खासियत

भारत ही नही बल्कि आज एशिया के भी सबसे अमीर और रईस लोगों की सूची में सबसे उपर नजर आने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी कुल 4 लाख हेक्टेयर फुट के क्षेत्रफल में फैले अपने आलिशान बंगले में रहते हैं| इनके इस आलिशान बंगले का नाम एंटीलिया है| मुकेश अम्बानी की यह 27 मंजिला बिल्डिंग भारत के सबसे महंगे घरों की सूची में भी सबसे ऊपर है और अंदर से बाहर तक ये किसी महल से कम नही लगता है| एंटीलिया अंदर से बाहर तक लुक्स के मामले में कहीं से भी पीछे नही है साथ ही इसमें ख़ूबसूरती के साथ साथ तमाम सुख सुविधाओं का भी ख़ासा ख्याल रखा गया है|

एंटीलिया में कई सारे टेरेस गार्डन्स बने हुए है जो इसकी ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं| इसके साथ ही इस 27 मंजिला ईमारत में कुल 9 लिफ्ट्स लगी हुई है जो के कोई साधारण नही बल्कि हाई स्पीड लिफ्ट्स हैं| इसके अलावा हम आपको बता दें के भली ही एंटीलिया में कुल 17 मंजिले ही मौजूद है पर अगर ऊंचाई पर नज़र डालें तो यह नार्मल तरीके से बनी एक 35 मंजिला ईमारत से भी ऊंची है|

ऐसा इसलिए ताकि 27वीं मंजिल पर पहुँचने में अधिक वक्त न लगे| बता दें मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी नीता और बच्चों के साथ सबसे ऊपरी यानि के 27वीं मंजिल पर ही रहते हैं| और इस बारे में बात करते हुए नीता अम्बानी नें बताया था के सूर्य की किरणें उनकी बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर काफी अच्छी तरह पहुँचती हैं और यही कारण है के पूरा परिवार सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है| वता दे के नीता अम्बानी की परमिशन के बगैर कोई भी एंटीलिया की टॉप फ्लोर पर नही जाता है|

इसके अलावा अगर एंटीलिया की कुछ खासियतों पर नजर डालें तो इसमें एक नही बल्कि तीन तीन हेलिपैड्स बने हुए है| इसके अलावा गाड़ियों की शौक़ीन नीता अम्बानी नें अपने इसी आशियाने में कुछ फ्लोर्स को केवल पार्किंग एरिया की तरह कस्टमाईज़ कराया है| बता दें के अम्बानी के एंटीलिया के पार्किंग एरिया में एक साथ तकरीबन 170 गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है|

साथ ही अगर एंटीलिया में मौजूद अन्य खासियतों पर नजर डालें तो इसमें एक बड़ा सा पर्सनल होम थिएटर बना हुआ है जहाँ अम्बानी परिवार साथ बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करता नजर आता है| इसके साथ साथ एंटीलिया में स्पा, फिटनेस रूम और स्विमिंग पूल जैसी भी कई सुख सुविधाएं मौजूद है|

साथ ही बताते चले के मुकेश अम्बानी नें अपने इस आशियाने की देखभाल के लिए 600 लोगों को रखा है जिनमे कुक, धोबी, माली, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और अन्य बचने वाले सफाईकर्मी मौजूद है| इन काम पर लगे लोगों में अधिकतर लोग भव्य एंटीलिया की साफ़ सफाई का काम करते है| इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्होने कई सारे गार्ड्स भी अपॉइंट कर रखे है जिन्हें अम्बानी काफी अधिक सैलरी देते हैं|

वहीँ अगर रिपोर्ट्स में बताई गयी एंटीलिया की कीमतों पर नजर डालें तो इस बेहद स्टाइलिश और लग्जरीयस स्काईक्रेपर की कीमत तकरीबन 6 हजार करोड़ से लेकर 12 हजार करोड़ के बीच बताई जाता है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago