Categories: बॉलीवुड

15 हजार करोड़ के इस भव्य महल जैसे घर में रहते है मुकेश अम्बानी , ये 8 चीजे ‘एंटीलिया’ को बनाती है सबसे अलग और खास

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व के को सबसे प्रतिष्ठित और अमीर हस्तियों की सूची में नजर आते हैं, और ऐसे में आज मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार एक बेहद लग्जरियस और शानदार लाइफस्टाइल से जीता है|

अपने पूरे परिवार के साथ मुकेश अंबानी अपने 15000 करोड रुपए की कीमत में बने एंटीलिया में रहते हैं, जिसमें कई एक से बढ़कर एक सुख सुविधाएं मौजूद हैं और इससे जुड़ी कई जानकारियां भी बेहद दिलचस्प है, जिनसे आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं

4 साल में बनकर तैयार हुआ अंबानी का घर

मुकेश अंबानी ने साल 2006 में अपने इस सपनों के आशियाने को बनवाने की शुरुआत की थी, जिसके बाद साल 2010 में आखिरकार उनका यह घर बनकर तैयार हुआ था और इसके निर्माण में विदेशी वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है|

इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है ‘एंटीलिया’

मुकेश अंबानी के इस करोड़ों के घर में कई बेहतरीन सुख सुविधाएं मौजूद है, जिसमे सैलून, बॉलरूम, स्विमिंग पूल, डांस स्टूडियो, आइसक्रीम पार्लर, बड़े पार्किंग क्षेत्र और तीन हेलीपैड्स शामिल है|

बड़ा पार्किंग एरिया, एक साथ खड़ी हो सकती है 168 कारें

एंटीलिया में गाड़ियों को खड़ा करने के लिए काफी अधिक पार्किंग स्पेस दी गई है, जिसमें एक साथ तकरीबन 168 गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं| इसके साथ साथ एंटीलिया की सातवीं मंजिल पर कार्स की सर्विस के लिए भी इंतजाम किए गए हैं|

अंबानी के घर में 600 नौकरी की टोली, लाहों में मिलती है सैलरी

शायद आपको यह बात जानकर हैरानी होगी लेकिन मुकेश अंबानी ने अपने घर पर काम करने के लिए तकरीबन 600 लोगों को रखा है, और यहां पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वह उन्हें लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी देते हैं|

‘एंटीलिया’ में मौजूद है 9 हाई स्पीड लिफ्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 मंजिला इमारत एंटीलिया में एक-दो नहीं बल्कि कुल 9 लिफ्ट्स लगाई गई हैं, और इनकी खास बात यह है कि यह सभी हाई स्पीड लिफ्ट्स है|

नाम का भी है ख़ास किस्सा

भारत में होते हुए भी मुकेश अंबानी के इस आशियाने का नाम काफी अलग लगता है| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम एंटीलिया अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम से लिया गया है।

 

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर, 4,00,000 वर्ग फुट में फैला ‘एंटेलिया’

ब्रिटेन की महारानी के बकिंघम पैलेस के बाद मुकेश अंबानी का आशियाना दो पूरे विश्व का दूसरा सबसे महंगा घर माना जाता है, जिसकी कीमत तकरीबन 15 हजार रुपए बताई जाती है, जो लगभग 4 लाख वर्ग फीट में बना हुआ है|

एंटीलिया एकमात्र ऐसा घर जिसकी छत पर तीन-तीन हैलीपैड

मुकेश अंबानी का घर एकलौता ऐसा घर है, जिसके छत पर कुल तीन हेलीपैड बनाए गए हैं|

अंबानी के घर में है बर्फ का कमरा

यह बात आपको शायद थोड़ा हैरान कर सकती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अंबानी के घर में आइस हाउस नाम से एक रूम भी बनाया गया है, जो कि बस में जमा हुआ एक आईस रूम है|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago