रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक बेहद मशहूर और कामयाब बिजनेसमैन के रूप में अपनी पहचान रखते हैं| मुकेश अंबानी की बात करें तो आज उनके पास कई करोड़ों की संपत्ति मौजूद है और आज ये पूरे एशिया के सबसे अमीर और रईस लोगों की सूची में पहला स्थान हासिल कर चुके हैं| मुकेश अंबानी के पास बिजनेस की एक अच्छी समझ होने के साथ अच्छा ख़ासा एक्सपीरियंस भी है जिस वजह से आज उन्होंने कामयाबी का इतना बड़ा मुकाम  हासिल किया है|

वही अब मुकेश अंबानी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे हम आपको इस पोस्ट के जरिए रूबरू कराने जा रहे हैं| दरअसल मुकेश अंबानी ने लंदन में अपनी कंपनी रेस्ट के लिए एक अच्छी बिजनेस लोकेशन खरीदी है| मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के स्टॉक पार्क में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए एक हेरिटेट प्रॉपर्टी का अधिग्रहण किया है जो कि गोल्फिंग और सपोर्ट काम को आगे बढ़ाने का काम करेगी|

इस सब को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कहना है के वहां के स्थानीय कोविड-19 के नियमों और गाइडलाइंस का पालन करते हुए वो आगे बढ़ेंगे| रेल द्वारा यह भी कहा गया है के यह अधिग्रहण ग्रुप फास्ट ग्रोइंग कंज्यूमर बिजनेस को आगे बढ़ाने में योगदान देगा और देश के हॉस्पिटैलिटी बिजनेस को ग्लोबल लेवल पर बढ़ाने का काम करेगा|इन खबरों के साथ-साथ ऐसी खबरें भी सामने आई थी के अंबानी परिवार ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने के साथ-साथ लंदन में एक नया घर भी लिया है| रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा यह बताया गया है मुकेश अंबानी उनके परिवार ने अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है और उनका भी विदेश में रहने का भी कोई प्लान नहीं है|

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया था कि देश का सबसे अमीर अंबानी परिवार यूके शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है| साथ ही ऐसी खबरें भी सामने आई थी क्या अंबानी परिवार बकिंघमशायर, स्टोक पार्क k13 100 एकड़ में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है जिसका सौदा इसी साल तकरीबन 592 करोड़ रुपए में हुआ है| हालाँकि बाद में यह एक बिजनेस ऑफिस के रूप में सामने आया है|

लंदन का दफ्तर

अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस लंदन के दफ्तर की बात करें तो इसमें तकरीबन 49 बैडरूम्स मौजूद हैं और इसके अलावा यहां पर अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं भी मौजूद हैं| वह अंदर से बाहर तक यह पैलेस बेहद ही शानदार और आलीशान हैं इसमें कई सारी एक से बढ़कर एक सुख सुविधाएं मौजूद हैं| इस पूरे बिल्डिंग की फर्निशिंग काफी बेहतरीन तरीके से की गई है जिससे अंदर से बाहर तक यह एक रॉयल लुक देता है|

दरअसल, पिछले साल की कोविड महामारी के दौरान पूरा अंबानी परिवार लॉकडाउन के दिनों में एंटीलिया में ही रह रहा था इस वजह से उनके मन में ऐसा ख्याल आया था कि उनके पास एक और घर जरूर होना चाहिए| हालांकि उन दिनों अंबानी परिवार नें जामनगर में अपना कुछ वक्त गुजारा था| जानकारी के लिए बता दें जामनगर में कंपनी की एक रिफाइनरी है, जो दुनिया भर की सबसे बड़ी रिफाइनरी मानी जाती है|

 

By Anisha