Categories: बॉलीवुड

रोल्स रॉयस खरीदने वाली बॉलीवुड की पहली नायिका थी नादिरा ,खलनायिका के दमदार किरदार से एक्ट्रेस ने किया था फिल्म इंडस्ट्री पर राज

हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड कलाकार रहे है जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने किरदारों को जीवंत कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अमिट छाप छोड़ गये है और आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की एक ऐसी ही मशहूर अदाकारा के बारे में जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर आत्मविश्वास के पंख लगाए बेबाक अंदाज में खलनायिका का दमदार किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने की बेहद ही मशहूर अदाकारा फ़्लोरेंस एज़िकियल उर्फ़ नादिरा है |आज हम आपको अभिनेत्री नादिरा के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

नादिरा कौन थीं?

5 दिसंबर, 1932 को जन्मी अभिनेत्री नादिरा ने महज 12 साल की उम्र में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और जहां उस समय फिल्मों में काम करने के लिए महिलाएं साफ-सुथरी छवि वाले किरदार निभाना ही पसंद करती थी वहीं नादिरा इसके विपरीत अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती थी और आपको बता दें नादिरा बॉलीवुड की पहली नायिका थी जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर खलनायिका का जबरदस्त किरदार निभाया था और अपने बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई थी|

नादिरा ने 50 और 60 के दशक में लगभग 70 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था और इन्हें साल 1952 में रिलीज हुई फिल्म ‘आन’ में सबसे पहला बड़ा ब्रेक मिला था| इस फिल्म में अभिनेत्री नादिरा ने एक राजपूत राजकुमारी का किरदार निभाया था और वही फिल्म में नादिरा ने कुछ बोल्ड सीन भी दिए थे जिसके चलते वह काफी ज्यादा मशहूर हुई थी|

बात करें नादिरा के फिल्मी करियर की तो इन्होंने अपने करियर में श्री 420 (Shree 420), दिल अपना और प्रीत पराई (Dil Apna Aur Preet Parayi), पाकिज़ा (Pakeezah), जूली (Julie), अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Anthony) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था और वही फिल्म जूली के लिए नादिरा को बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था| बता दे साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जोश में नादिरा को आखरी बार देखा गया था|

मीडिया रिपोर्ट की माने तो नादिरा को उनकी पहली सैलरी 1200 रुपए मिली थी और आपको बता दें नादिरा रोल्स रॉयस कार खरीदने वाली बॉलीवुड की सबसे पहली अभिनेत्री थी |

बता दे नादिरा अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर लगातार शोहरत की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थी और जब नादिरा को पहली बार 3600 रुपए मिले थे तब उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्होंने इतने पैसे कमाए हैं और जब उन्होंने यह पैसे अपनी मां के हाथ में रखा तब उनकी मां ने कहा था कि,” कहीं तू यह पैसे चोरी करके तो नहीं लाई है?”

उतार-चढ़ाव भरी निजी ज़िन्दगी

बात करें नादिरा की निजी जिंदगी की तो नादिरा ने शायर नख्शाब के साथ शादी रचाई थी परंतु इनकी शादी महज 1 हफ्ते के अंदर ही टूट गई और फिर नादिरा का नाम मोतीलाल राजवंश के साथ भी जुड़ा था |

खबरों की माने तो नादिरा के अंतिम समय में सिवाय उनके हाउस हेल्पर शोभा के अलावा कोई भी उनके पास नहीं था और वही शोभा के मुताबिक नादिरा अपनी कोई भी चीज किसी को छूने नहीं देती थी और वह हमेशा ही अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाया करती थी| बता दे अभिनेत्री नादिरा 9 फरवरी साल 2006 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी थी | नादिरा आज भले ही इस दुनिया में नहीं है परंतु उनकी बेहतरीन अदाकारी और उनकी फिल्मों के लिए सदैव उन्हें याद किया जाता रहेगा|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago