बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद मशहूर और बेहतरीन अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले नाना पाटेकर आज अपने शानदार अभिनय और दमदार डायलॉग डिलीवरी से लाखों दिलों पर राज करते हैं, और अपनी कला के दम पर उन्होंने कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार भी हासिल किए हैं और इसी के साथ-साथ नाना पाटेकर पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं| आज नाना पाटेकर एक अभिनेता के साथ-साथ एक राइटर और एक फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं|
वही अगर असल जिंदगी की बात करें तो, रियल लाइफ में नाना पाटेकर ने नीला कांति पाटेकर के साथ शादी की है, जो कि एक बैंक ऑफिसर है| निजी जिंदगी की बात करें तो, अपनी शादी से नाना पाटेकर साल 1978 में एक बेटे के पिता बने थे, जिनका नाम मल्हार पाटेकर है| और आज की अपनी इस पोस्ट में हम नाना पाटेकर के बेटे मल्हार के बारे में ही बात करने जा रहे हैं…
अभिनेता के बेटे मल्हार पाटेकर दिखने में काफी हद तक अपने पिता की तरह ही लगता है, और असल जिंदगी में वह अपने पिता की तरह ही काफी सरल और साधारण स्वभाव वाले हैं| मुंबई के सरस्वती मंदिर हाई स्कूल से नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की है, और इसके बाद उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की है|
अपने पिता को अभिनय करता हुआ देखते हुए बचपन से ही मल्हार पाटेकर का फिल्मों की तरफ झुकाव रहा है, और हमेशा से ही उनकी यह इच्छा और शौक रहा है की वो भी अभिनय जगत में काम करें| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वैसा बताया जाता है कि एक समय में मल्हार पाटेकर प्रकाश झा की एक फिल्म में नजर आने वाले थे| लेकिन, उसी दौरान किसी बात पर नाना पाटेकर और प्रकाश झा में लड़ाई हो गई, जिसके बाद नाना पाटेकर ने अपने बेटे को प्रकाश झा की फिल्म में काम करने से मना कर दिया|
ऐसे में इसके बाद मल्हार पाटेकर ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया, और फिल्म द अटैक ऑफ 26\11 में काम किया| इसके बाद कुछ समय तक इस तरह काम करते हुए उन्होंने सफलता हासिल की| और अगर अभी की कहे तो मल्हार पाटेकर ने अपने पिता नाना पाटेकर के नाम पर ही खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू कर लिया है जिसका नाम उन्होंने नाना साहब प्रोडक्शन हाउस रखा है|
निजी जिंदगी की बात करें तो, नाना पाटेकर ने अभी अपनी पत्नी नीला कांति पाटेकर को तलाक नहीं दिया है, लेकिन, इसके बावजूद भी वह काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं| बेटे मल्हार पाटेकर की बात करें तो, वह अपनी मां नीलाकांति पाटेकर के अधिक करीब है| आपको शायद यह बात पता होगी, लेकिन मल्हार पाटेकर के अलावा नाना पाटेकर एक और बेटे के पिता थे, जो कि आज दुनिया में मौजूद नहीं है|
ऐसे में अपने बेटे को खोने के बाद नाना पाटेकर को काफी गहरा सदमा लगा था, और वह काफी समय तक डिस्टर्ब रहे थे| हालांकि, दूसरे बेटे मल्हार के जन्म के बाद नाना पाटेकर को उनकी खोई हुई खुशियां शायद फिर से वापस मिली|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…