Categories: बॉलीवुड

KGF 2 और RRR के सक्सेस पर नवाजुद्दीन सिद्दकी ने दे डाला ऐसा बयान,एक्टर ने कहा – ‘एक्टिंग गयी तेल लेने..’

पुष्पा: द राइज, RRR और अब केजीएफ चैप्टर 2 जैसी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रहे हैं, और वहीं दूसरी तरफ यह फिल्में दक्षिणी भारत के दर्शकों के साथ-साथ भारत के तमाम अन्य हिस्सों के दर्शकों को भी काफी अधिक पसंद आ रही है, जिस वजह से यह फिल्में धीरे-धीरे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बनी फिल्मों को सफलता के साथ-साथ कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ चुके हैं|

लेकिन, एक तरफ जहां करोड़ों दर्शकों को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये फिल्में बेहद पसंद आ रही है, वहीं दूसरी तरफ अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इन फिल्मों पर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक अलग ही बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इन फिल्मों पर अपनी राय रखी है और अपने ऐसी बयान की वजह से इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी खबरों और सुर्खियों में नजर आने लगे हैं|

दरअसल, अभी हाल ही में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक इंटरव्यू लिया गया था, जिसमें उनसे केजीएफ चैप्टर 2 और RRR जैसी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को लेकर सवाल किए गए थे| ऐसे में इन हाई बजट फिल्मों के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह की फिल्मों में सिर्फ विजुअल इफेक्ट दिए जाते हैं, और ऐसे में इनमें रियल सिनेमा नहीं रहता|

इसके बाद नवाज़ुद्दीन सिद्धकी से जब सवाल किया गया कि- क्या कमर्शियल सिनेमा में मेन लीड को लेकर कांसेप्ट में बदलाव आया है, तो इसके जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनका यह मानना है कि इसमें बदलाव आए हैं|उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के दौरान लोगों ने वर्ल्ड सिनेमा को देखा है, जिस वजह से लोगों में बदलाव आए हैं| उन्होंने कहा कि-‘ जिस तरह की फिल्में अभी हो रही है, उन्हें ऐसा लगता है कि एक्टिंग गई तेल लेने, यहां सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना है और सुपरफिशियल लेवल पर इंटरटेन करके सफल होना है|’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि छोटे बजट की अच्छी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होना, अब एक चैलेंज बन रहा है, क्योंकि धीरे-धीरे अब बड़े बजट की फिल्में ही बड़े पदों पर छाई रहती हैं| इस तरह की मूवीस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह की फिल्में अभिनय नहीं बल्कि चकाचौंध और विस्मय पैदा करती हैं, जैसा कि कभी प्लेन को पानी में डाल दो या फिर मछलियों को हवा में उड़ा दो| यह सिर्फ एक विजुअल एक्सपीरियंस है, जिसे देखना वह खुद ही पसंद करते हैं, पर यह वास्तविक सिनेमा नहीं है|

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अगर आप असली सिनेमा का अनुभव करना चाहते हैं तो CODA और किंग रिचर्ड जैसे अनेकों विकल्प आपके सामने मौजूद हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं| और उनके मुताबिक ओटीटी ने ही असली सिनेमा के लिए एक राहत का काम किया है, और यही पर अब अच्छी फिल्में बन भी रही हैं|

अगर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो, आने वाले दिनों में अभिनेता हिरोपंती 2, नूरानी चेहरा, अफवाह और अद्भुत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जो कि इसी साल 2022 के आने वाले महीनों में रिलीज हो जाएंगी|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago