हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आज के समय किसी परिचय की मोहताज नहीं है और नेहा आज हमारे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर बन चुकी है और हर कोई उनकी सुरीली आवाज का दीवाना है |नेहा कक्कड़ आज जिस भी मुकाम पर पहुंची है वहां पहुंचे के लिए नेहा ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है और कड़ी मेहनत और और अपने टैलेंट के दम पर आज नेहा बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन बनी है |
नेहा कक्कड़ आज के समय में करोड़ो रुपये कमाती है पर एक समय में नेहा के घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी और नेहा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था की वे एक बहुत ही साधारण परिवार से नाता रखती है और उन्होंने बताया था की बचपन के दिनों में उनके पिता सोमोसे बेचकर परिवार का पालन पोषण किया करते थे |अपने इस इंटरव्यू में नेहा ने ये भी बताया था की उनके पिता उनकी दीदी सोनू कक्कड़ के स्कूल के बाहर ही समोसे की दुकान लगाया करते थे और ऐसे में उनके स्कूल के बच्चे उनकी दीदी पर काफी तंज कसते थे और उनका मजाक उड़ाते थे |
नेहा ने बताया था की उनका बचपन बहुत ही गिरबी में बिता था और जब नेहा की उम्र मात्र 4 साल की थी तब से ही वे भजन मंडलियों में गाना गाने लगी थी क्योंकि पैसों की इतनी तंगी थी की अगर घर का हर आदमी कुछ न कुछ कान न करें तो गुजारा करना भी मुश्किल हो जाता था और इस वजह से नेहा पूरी पूरी रात जागरण में गाना गाती थी|
नेहा ने बताया था की उन्हें ज्यादातर धार्मिक समारोह में गाना गाने के लिए बुलाया जाता था और 4 साल से 16 साल की उम्र तक नेहा जागरण और भजन संध्या में गाना गया करती थी और उनके गाने को सुनकर लोग झुमने लगते थे और इस तरह उन्हें काफी ज्यादा लोगो के आमंत्रण मिला करते थे जागरण में गाना गाने के लिए और वे पूरी पूर रात गाना गति थी और गाना गति थी और इस वजह से कभी कभी तो वे सुबह स्कूल भी नहीं जा पाती थी जिस वजह से नेहा की पढाई भी काफी प्रभावित होती थी |
पर नेहा ने कभी हिम्मत नहीं हारी और जिस भी तरह की परिस्थितिब होती नेहा उसी तरह से अपना काम करती और वे जो भी गाना गाती वो इतने मन से गाती की सामने वाला बस उनके खुबसूरत संगीत में ही खो जाता था और इस तरह से अपने जीवन की कठिनाइयों का सामना करते हुए नेहा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज वे कामयाबी की इस शिखर पर पहुँच चुकी है |
नेहा कक्कड़ ने साल 2006 में इंडियन आइडल में अपना ऑडिशन देने आई थी और उनका सिलेक्शन हो गया और यहीं से नेहा को एक अलग पहचान मिली और साल 2008 में नेहा ने एक एल्बम लांच किया जिसका नाम नेहा द रॉकस्टार रखा गया था पर नेहा को सबसे ज्यादा पहचान मिली थी फिल्म कॉकटेल का गाना सेकंड हैण्ड जवानी से और ये गाना काफी पोपुलर हुआ था और नेहा की आवाज को लोगो ने बेहद पसंद किया था |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…