भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेहद जाने-माने और मशहूर अभिनेताओं में शामिल अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी लाखों दिलों पर राज करते हैं| अपने दमदार स्टाइल और गानों के दम पर इन्होंने आज गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है| लेकिन अगर ऐसा जिंदगी की बात करें तो इनके लिए यह मुकाम हासिल करना उतना आसान नहीं था| शुरुआती दिनों में निरहुआ ने ऐसा वक्त भी देखा था जब इनके घर पर दो वक्त की रोटी भी नहीं हुआ करती थी|
2 फरवरी 1979 को गाजीपुर के एक छोटे से गांव टंडवा में जन्मे निरहुआ का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है| उनके पिता एक मजदूर हुआ करते थे जिन्हें सिर्फ मजदूरी करके परिवार के कुल 7 लोगों का पेट पालना पड़ता था| हालांकि आज उन परिस्थितियों से ऊपर उठकर निरहुआ ने आज अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है|
बात करें अगर इनकी शिक्षा की तो कोलकाता में इनके शुरुआती पढ़ाई हुई है| उन दिनों इनके पिता इनकी पढ़ाई की खातिर कोलकाता में आकर रहने लगे थे और वहां पर उन्हें एक झोपड़ी में रहना पड़ता था जहां पर उनके लिए राशन का इंतजाम करना भी बेहद मुश्किल काम था| लेकिन दिनेश लाल यादव ने उस कठिन वक्त में भी हिम्मत नहीं हारी और उसी की बदौलत आज यह उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जो लाखों का सपना है|
आज के कहे तो निरहुआ के पास तकरीबन 5 करोड़ रुपयों की प्रॉपर्टी मौजूद है और अपनी एक फिल्म के लिए आज ये लाखों रुपए लेते हैं| निरहुआ आज मुंबई में अपने शानदार फ्लैट में रहते हैं और एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी यह अपना कदम जमा चुके हैं| निरहुआ के पास इसके अलावा भी गांव की जमीन मौजूद है|
इस सब के साथ साथ इन्हें शानदार और लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है| इनके कार कलेक्शन में आज रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी नंगी गाड़ियां शामिल है| इसके अलावा इनके पास कुछ महंगी बाइक्स भी मौजूद है|
वहीं अगर इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो भोजपुरी एक्ट्रेस अमरपाली दुबे के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर इन्होंने एक वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी| लेकिन हम आपको बता दें इन अफवाहों के आने से पहले ही निरहुआ की शादी हो चुकी है|
असल जिंदगी में इनकी शादी साल 2002 में मंशा संग हुई है जिसकी जानकारी खुद इनकी माँ नें एक इंटरव्यू के दौरान दी थी| असल जिंदगी में दिनेश लाल यादव कुल 2 बच्चों के पिता भी हैं ईमेल के दो बेटे आदित्य और अमित शामिल हैं| वही अगर इनकी पत्नी की कहे तो इतने बड़े अभिनेता और राजनेता की पत्नी होने के बावजूद वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं|
इसके बाद अगर निरहुआ की फिल्मी कैरियर पर नजर डालें तो अपने करियर में इन्होंने अभी तक तकरीबन 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है और लाखों लोगों के बीच अपनी दमदार सिंगिंग-डांसिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए इन्हें जाना जाता है| इसके अलावा अपनी कॉमेडी के दम पर भी इन्होने काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…