हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
उर्दू की खूबसूरती देखिये।
मैंने सुबह सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा – क्या कर रहे हो डियर?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज़्जतो-अज़मत की डोर को,
बेपनाह उलझनों की गिरफ़्त से आज़ाद करने की कश़मकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा- समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।
मै 150 रुपए की हेयरकटिंग करवाते करवाते परेशान हो कर,
एक दिन बस स्टेंड के पास रोड से 30 रुपए में हेयरकटिंग करवाई जो काफी अच्छी थी।
तब मुझे समझ में आया कि वो बांगर सीमेंट वाला बूढ़ा सच बोलता था।
सस्ता नाइ सब से अच्छा।
एक समय ऐसा भी था। जब कृष्ण बासुरी बजाते थे और गोपिया भागी चली आती थी।
और आज यह भी समय आ गया कि कचरा
गाडी वाला गाना बजाता है और मुहल्ले की सारी औरते भागी चली आती है।
कलीयुग है भाई।
पति :- अर्ज करता हूँ कि,
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई !
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई !
पत्नी :-
घर की साफसफाइ में हाथ बटाओ वरना
दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!
ज्यादातर पत्नियाँ अपने पति की बहनों को
प्यार से नहीं देखती,
जबकि सारे पति अपनी पत्नी की बहनों को
प्यार से ही देखते हैं…
पुरूष वाकई महान होते हैं…. बस कभी,
अपनी महानता का ढिंढोरा नहीं पीटते…
टीचर ने गधे के सामने एक बोतल दारू रखी और एक बाल्टी पानी की…
गधा सारा पानी पी गया।
टीचर: तो बच्चों तुमने क्या सीखा?
बच्चे: जो दारू नहीं पीता वह गधा है।
एक कवि अपनी पत्नी के साथ बैठकर टीवी देख रहे थे..
तभी उनकी प्रेमिका का मिसकॉल आया..उन्होंनें मैसैज भेजकर जवाब दिया…
हवा की लहर बनकर.. Husband Wife Jokes
तूं मेरी खिड़की न खट खटा…
मैं बन्द दरवाजे में तूफान
समेटे बैठा हूँ….!!!
21 साल के लड़के ने 18 साल की लड़की को फूल दिया,
बदले में लड़की ने किस दिया तो लड़का घबरा कर भागा।
लड़की ने पूछा-क्या हुआ?
लड़का- जानू कहीं जाना मत,मैं गुलदस्ता लेकर आ रहा हूं !!
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा, उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए |
कंजूस सुबह बोला – अब जो 10 रुपये देगा, केवल उसी को नाश्ता मिलेगा |
बच्चे परेशान ये बाप है या, नरेंद्र मोदी !!
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास:
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी, कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? लड़की: नेत्र नेत्र चाय
सास: क्या मतलब?
लड़की: आई आई टी
सास कोमा में है !!