हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी
बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ???
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा, दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है।
तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।
पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू :- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी :- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!!
दुनिया में तीन लोग बहुत अच्छे और प्यारे है
एक मैं
दुसरा मेरे माता-पिता की संतान – यानी कि मैं
और तीसरा आपका दोस्त यानी कि फिर मैं
ज्यादा जलो मत… हौसला रखो,
आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो यानी कि फिर मैं
अगर कोई स्त्री यह कहे कि वह अपने पति से ज्यादा,
अपने बच्चों को प्यार करती है,
तो वह झूठ बोल रही है,
क्योंकि वह अपने बच्चों को तो पड़ोसन के पास छोड़ कर जा सकती है..
लेकिन वो अपने पति को कभी नहीं छोड़ सकती ।
जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती फिर भी
यहीं जीभ इंसान की सारी हड्डियां तुडवाने की ताकत रखती है
चाणक्य के रफ कॉपी में लिखा था..
डॉक्टर: आपकी बीवी अब सिर्फ
दो दिन की मेहमान है।
आई एम सॉरी
चम्पू: इसमें सॉरी की क्या बात है
डॉक्टर साहब..
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे!
अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारू रखी और
एक बाल्टी पानी की …. गधा सारा पानी पी गया।
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा?
बच्चे- जो दारु नहीं पीता वो गधा है।
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”।
टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
चिंटू- सर जी, विद्या के लिए
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
चिंटू- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए…
हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर एग्जाम में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है!