बॉलीवुड फिल्मों के साथ कई वेब सीरीज में नजर आ चुके अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज अपने शानदार अभिनय के दम पर लाखों दिलों में अपनी तगड़ी पहचान बना चुके हैं और आज फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ असल जिंदगी में भी पंकज त्रिपाठी एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं के आखिर फिल्मों में आने से पहले अभिनेता क्या किया करते थे और कहां से उन्हें फिल्मों में काम करने की प्रेरणा मिली…
पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग करियर की बात करें तो आज इन्होंने इंडस्ट्री मैं एक लीड एक्टर के बराबर लोकप्रियता हासिल कर ली है और अभी बीते कुछ वक्त पहले ही ‘इंडियन फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ अवार्ड 2001 से भी पंकज त्रिपाठी को सम्मानित किया जा चुका है| इस अवार्ड की बात करें तो यह अवार्ड अभिनेता को उनके डाइवर्ट रोल्स को देखते हुए दिया गया है जिसके बाद से ही अभिनेता को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं|
पंकज त्रिपाठी की बात करें तो ये बिहार के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं| यह बात जानकर आपको शायद हैरानी भी हो सकती है कि फिल्म इंडस्ट्री में आज कितने कामयाब अभिनेता बन चुके पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले पंडिताई का काम किया करते थे और यही से मिली दक्षिणा से वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दिया करते थे|
अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया था के एक बार वह एक बूढ़ी औरत के यहां पहुंचे थे जिस के कुल 6 दामाद थे| और यहां ध्यान देने वाली बात यह थी केस महिला के सभी दामाद सिनेमाघरों में काम किया करते थे| उन दिनों से पंकज त्रिपाठी उनके घर पहुंचे थे तब उनकी उम्र महज 15 साल थी|
ऐसे में जब पूजा खत्म होने के बाद पंकज त्रिपाठी ने उनसे दक्षिणा मांगी तो उन्होंने इस पर कहा क्या आपको दक्षिणा में क्या चाहिए, आप तो खुद ही नौजवान है| इसके बाद उन्होंने कहा के गोपालगंज के श्याम चित्र मंदिर, कृष्णा टॉकीज और जनता टॉकीज मैं उनमें से 3 दरबान का काम करते हैं और जब भी कभी पंकज वहां जाएंगे तो उनके लिए फ्री टिकट करवा देंगे|
इसी के बाद धीरे-धीरे गोपालगंज में पंकज त्रिपाठी फिल्में देखने जाने लगे जिससे उनका फिल्मी दुनिया के तरफ झुकाव बढ़ने लगा और इसी दिशा में उन्होंने अपना करियर बनाने की प्लानिंग कर ली| इस सब के बाद पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी कैरियर को बनाने के लिए पूरी जी जान से मेहनत की| जिसके बाद बिहार के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले पंकज त्रिपाठी देखते देखते हिंदी सिनेमा का एक मशहूर चेहरा बन गए|
वही अगर बात करे अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो इनमें सबसे अधिक लोकप्रियता अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से हासिल हुई थी और इसी के बाद इन्हें कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में भी जगह मिली| बात करें अगर पंकज त्रिपाठी के बॉलीवुड करियर की तो इसमे स्त्री, लुक्का छुपी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और मसान जैसी कई फिल्में शामिल है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…