जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है और इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं ,तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

मुन्ना दौड़ा-दौड़ा आकर बोला,
मम्मी-पड़ोस वाले अंकल की बाईपास हो गई.!
अरे, सबेरे देखा तब तो ठीक थे…
तुरंत फोन लगाया तो पता चला…
कि उनकी काम वाली बाई,, 12वीं पास हो गई है.!

एक मकान पर मकान मालिक ने ‘मकान खाली है’ का बोर्ड लगा रखा था.
साथ ही यह भी लिख रहा था कि यह मकान उन लोगों को दिया जायेगा
जिनके बाल बच्चे न हो.
एक दिन एक बच्चा मकान मालिक के पास आया ओर
बोला, “मेहरबानी करके यह मकान मुझे दे दीजिए…मेरा
कोई बच्चा नहीं है केवल मां बाप है”

टीचर- मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 दिए मगर उसे सिर्फ
200 की जरूरत है, तो बताओ वह तुम्हें कितने वापस देगा?
स्टूडेंट- एक भी नहीं सर..
टीचर- क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते?
स्टूडेंट- गणित तो जानता हूं सर पर आप मेरे कमीने दोस्त को नहीं जानते

 

बहिन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!”
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,
जीजू कब्र तक रोएगा….”

संता नया कलर टी.वी. लाया और पानी में डूबोने लगा.
बंता ने देखा तो पूछा, “ये तुम क्या कर रहे हो?”
संता- चेक कर रहा था कि कहीं रंग तो नहीं निकल रहा
क्योंकि अभी गारंटी में है…
बचपन से स्मार्ट हूं पर कभी घमंड नहीं किया.

 

आदमी- डॉक्टर साहब मुझे एक अजीब बीमारी लग गई है.
कभी-कभी मैं सोचता हूं कि मैं एक कुत्ता हूं
डॉक्टर- क्या मैं पूछ सकता हूं कि यह भयंकर बीमारी तुम्हें कब से है?
आदमी- तबसे…जब मैं एक पिल्ला था
डॉक्टर बेहोश…

पप्पू (दुकानदार से)- अंकल आपके पास गोरे होने की क्रीम है क्या?
दुकानदार- हां बेटा है
पप्पू- तो साले लगाता क्यों नहीं..ऐसा काला और
भयानक चेहरा लेकर बैठा रहता है, मैं रोज तुझे
देखकर डर जाता हूं

राकेश- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
रमेश- गूगल डार्लिंग
राकेश- ये कैसा नाम हुआ?
रमेश- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं

 

पत्नी- आज कल फेसबुक पर बहुत शायरी डालते रहते हो
पति- अरे सोनियो वो तो मैं ऐसे ही..
पत्नी- ‘ये तेरी जुल्फें है या रेशम की डोर’, ये किसके लिए लिखा था?
पति- तुम्हारे लिए ही लिखा है, तेरी कसम
पत्नी- तो रात को जब खाने में कोई रेशम की डोर निकल आती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो?

मोटू ने छोटू से कहा- मुझे बहुत अफसोस हुआ सुनकर कि
तुम्हारी बीवी तुम्हारे रसोइए के साथ भाग गई है
छोटू बोला- हां, दुख तो मुझे भी हुआ है..
भला इतना बढ़िया खाना बनाने वाला
रसोइया मैं कहां ढ़ूंढ़ पाऊंगा

 

By Akash