हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
एक गांव का लड़का शहर की लड़की पटाने की
कोशिश कर रहा था.
लड़का उसकी सहेली से बोला..
लड़का- देख तेरी सहेली में कितना attitude है
सहेली- attitude की स्पेलिंग बताना लड़का- नहीं attitude नहीं ego है
रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था…
रामू- उठ बे बेटा- क्या हुआ?
रामू- स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने
से इज्जत कम हो जाती है. रामू बेहोश
डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना
अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो
तो उसकी निशानी क्या है?
छात्र- मांग का सिंदूर
अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है?
छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर
एक लॉरी वाले ने बीच रास्ते पर लॉरी खड़ी कर दी.
एक व्यक्ति: भाई लॉरी हटा दो नहीं तो
पुलिस तुम पर लाठी चार्ज करेगी.
लॉरी वाला: मैं क्या उसे चार्जर दिख रहा हूं
जो मुझपर लाठी चार्ज करेगी
स्वच्छ भारत अभियान होने के बावजूद संता
सड़क पर संडास कर रहा था,
पुलिस आई और संता को पकड़ लिया,
जब पुलिस संता को ले जाने लगी तो वह बोला..
संता- अरे ओ कानून के रखवालों, यह सबूत तो उठालो
औरतों की दुःख की सबसी बड़ी वजह:
अपनी औलाद को सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है.
शादी में जुतों की जगह दुल्हे का मोबाईल छुपाओ।
५॰॰ की जगह ५॰॰॰॰ भी देगा।
सोच बदलो, आमदनी बढाओ।
अकेले मोदीजी क्या क्या बदलेंगे।।
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा –
ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है
जब वो पूछेंगे ”क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी – सुनो जी,
डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्जरलैंड या पेरिस जाने को कहा है
हम कहां जायेंगे?
पति – दूसरे डॉक्टर के पास
भूकम्प आने पर घबराएं नहीं..सबसे पहले फेसबुक व व्हाट्सऐप पर अपने स्टेटस अपडेट करें..
समय मिल जाए तो तुरन्त एक क्लिप बनाएं..
बच जाओ और घर से बाहर निकल जाओ तो घबराए हुए, डरे हुए लोगों के साथ अपनी सेल्फी लें..
अपने फोटो व वीडियो को सभी ग्रुपों में सबसे पहले भेजने का प्रयास करें..
जीवन में भूकम्प बार-बार नहीं आते, इसे यादगार बनाएं..
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…