Categories: बॉलीवुड

प्रकाश राज ने अपनी पहली बीवी और तीन बच्चों को छोड़ खुद से 12 साल छोटी पोनी वर्मा से रचाई है शादी ,बेहद दिलचस्प है इनकी लव लाइफ

हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जो की बॉलीवुड फिल्मो में विलेन का दमदार किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाये है और आज हम बात करने जा रहे है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज की और प्रकाश राज हमारे बॉलीवुड और साउथ सिनेमा केएक बहुत ही मशहूर अभिनेता है और इन्होने अपने करियर में काफी सारी सुपरहिट मूवीज में काम किया है और वही इन्होने फिल्मो में ज्यादा नेगेटिव किरदार निभाया है और इंडस्ट्री पर लम्बे समय से राज कर रहे है और आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रकाश राज के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है |

अभिनेता प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च 1965 को बैंगलोर में हुआ था और इनका असली नाम प्रकाश राय है और इन्होने इस नाम को तमिल डायरेक्टर के. बालाचंदर के कहने पर बदल दिया और ये प्रकाश राय से बन गये प्रकाश राज और आज ये इसी नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हुए है और  दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके है | बता  दे प्रकाश राज का जन्म एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ है और इनके पिता जी का नाम मंजुनाथ राय और माता जी का नाम स्वर्णलता राय है|बता दे प्रकाश राज ने अपनी पढाई बैंगलोर के सेंट जोसफ स्कूल से कम्पलीट की है और वही इन्होने  अपनी ग्रेजुएशन सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से कम्पलीट की है |

बता दे प्रकाश राज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक बिसिलु कुदुरे से की थी और इसके बाद इन्होने अपने करियर में कई पोपुलर टीवी शोज और बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का  खूब जलवा बिखेरा है | प्रकाश राज ने साल 1998 में फिल्म हिटलर से बॉलीवुड में कदम रखा था पर इन्हें असली पहचान फिल्म वांटेड में घनी भाई के किरदार से मिली है और इसके अलावा इन्होने साउथ सिनेमा के कई सुपरहिट मूवीज में काम  किया है है जिसमे इंद्रप्रस्थम, बन्धनम, वीआईपी, नंदनी, शांति शांति शांति,वन्नावली, आज़ाद, गीता, ऋषि, दोस्त, सिंघम, वांटेड, बुड्ढा होगा तेरा बाप, हीरोपंती एंटरटेनमेंट, मुरारी, इंद्रा, इडियट, शक्ति द पावर जैसी कई सुपरहिट फिल्मे शामिल है |

वही बात करें राज के निजी जिंदगी की तो इन्होने अपने लाइफ में अब तक दो शादियाँ रचाई है जिसमे से पहली शादी इन्होने साल 1994 में उन्होंने अभिनेत्री ललिता कुमार से की थी पर इनकी ये शादी ज्यादा दिन तक चल न पाई और साल 2009 में इनका डाइवोर्स हो गया और शादी के बाद प्रकाश के तीन बच्चे हुए जिनमे दो बेटियां मेघना और पूजा व एक बेटा सिद्धू  हुए पर इनका बेटा 5 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गया और इस वजह से प्रकाश के जीवन में काफी तहलका मच गया था |

वही प्रकाश राज ने साल 2010 में  खुद से 12 साल छोटी कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी रचाई थी और शादी के 6 साल बाद साल 2016 में प्रकाश राज 50 साल की उम्र में एक बार फिर से पिता बने और इनकी पत्नी पोनी वर्मा ने अपने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम वेदांत है और इस तरह से प्रकाश राज आज चार बच्चों के पिता बन चुके है और वही इन्होने अपने पहली पत्नी को तो डाइवोर्स दे दिया है पर  अपनी बेटियों के साथ राज काफी स्ट्रोंग बोन्डिंग शेयर करते है और बाप बेटी का रिश्ता आज भी कायम है |

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago