Categories: बॉलीवुड

महाभारत में गदाधारी भीम बनकर पूरी दुनिया में हुए थे मशहूर प्रवीण कुमार , कभी खिलाड़ी से बने थे BSF के जवान ,जाने इनके लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स

6 दिसंबर 1947 की तारीख को पंजाब में जन्मे मशहूर अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने अभी बीते दिनों ही अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम अभिनेता प्रवीण के बारे में ही बात करने जा रहे हैं जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक शानदार एथलीट हुआ करते थे| प्रवीण सोबती अपने जमाने में हैमर और डिस्क थ्रो में अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हुआ करते थे जिन्होंने उस दौरान ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था|

उस जमाने में यह आलम था के हैमर और डिस्क थ्रो में उनके जैसा बेहतरीन खिलाड़ी पूरे एशिया में मौजूद नहीं था| पर असल में उन्हें खेल के दम पर इतनी अधिक पहचान हासिल नहीं हो पाई| प्रवीण को असल में बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से असली पहचान हासिल हुई, जिसमें उन्हें भीम के किरदार में देखा गया था|और अपने किरदार को प्रवीण ने इतने शानदार तरीके से निभाया था के उन्हें असल जिंदगी में भी लोग भीम के रूप में ही पहचानने लगे थे|

BSF में थे डिप्टी कमांडेंट

एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रवीण कुमार सोबती ने भारत के लिए कई पदक जीते थे और हमारे भारत को एक ऊंचा दर्जा हासिल कराया था| इसके अलावा दो बार उन्होंने ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था/; साल 1960 और 1970 के दौरान हुए एथलेटिक्स में प्रवीण सोबती को काफी अधिक लोकप्रियता हासिल हुई थी और हांगकांग में हुए एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था|

खेल की दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें सीमा सुरक्षा बल मैं डिप्टी कमांडेंट की जॉब मिली थी, किस्मत को उनके लिए शायद कुछ और ही मंजूर था जिस वजह से उनकी एंट्री एक्टिंग की दुनिया में हुई| और यहां से उन्हें गजब की दौलत और शोहरत हासिल हुई|

‘महाभारत’ से पहले कई फिल्मों में आ चुके थे नजर

बात करें अगर प्रवीण सोबती के एक्टिंग कैरियर की, तो उन्हें अपने एक दोस्त के जरिए साल 1986 में इस बात की खबर मिली थी के बी आर चोपड़ा की महाभारत बना रहे हैं, और इसमें वह भीम के किरदार के लिए एक शारीरिक रूप से बलशाली एक्टर की तलाश में है|यह बताते हुए उनके दोस्त ने उनसे एक बार बी आर चोपड़ा से मिलने की बात कही| इसके बाद जब वह बीआर चोपड़ा से मिलने पहुंचे तो वहां पर यह बात तय हो गई के प्रवीण ही अब महाभारत में भीम का किरदार निभाते नजर आएंगे| जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले प्रवीण सोबती लगभग 30 फिल्मों में नजर आ चुके थे|

फिल्मों में विलेन के रूप में आए नजर

प्रवीण कुमार सोबती ने साल 1981 में आई फिल्म रक्षा के जरिए हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था, और इस फिल्म में उन्हें गोरिल्ला की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था|  अपने एक्टिंग करियर के दौरान प्रवीण सोबती को अपने अधिकतर फिल्मों में विलेन के रूप में ही देखा गया है|इसके अलावा साल 2013 में प्रवीण सोबती ने, एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ की दुनिया में भी कदम रखा था जहां दिल्ली के वजीरपुर से उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था| हालांकि आज वो भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं|

 

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago