अपने वक्त की बेहद खूबसूरत और जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इंडस्ट्री में डिम्पल गर्ल के नाम से भी जानी जाती है| आज प्रीति भले ही फिल्मों से दूर हो चुकी है पर इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा हुआ करता था जब इनकी गिनती टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में होती थी|प्रीति जिनता का जन्म 31 जनवरी 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था और अगर आज की कहन तो इनकी उम्र 46 साल हो चुकी हैं| हालाँकि अगर इनकी ख़ूबसूरती पर नजर डालें तो उसपर इनकी उम्र का अधिक कोई असर नही पड़ा है|
प्रीति के शुरूआती दिनों की बा करे तो महज़ 13 साल की उम्र में हुए एक हाईवे के हादसे में इन्होने अपने पिता को खो दिया था और इसमें इनकी माँ की हालत भी बेहद गम्भीर हो गयी थी जिससे उभरने में उन्हें पूरे 2 साल लग गये| ऐसे में प्रीति के कंधों पर ही उन दिनों साड़ी ज़िम्मेदारी आ गयी क्योंकि इनके दो भाई भी थे| अगर आज देखे तो इनका बड़ा भाई दीपांकर जहाँ भारतीय थलसेना मेंएक ऑफिसर है वहीं दूसरी तरफ इनका छोटा भाई मनीष कैलिफोर्निया, अमेरिका में रहता है|
प्रीति के बॉलीवुड करियर पर नजर डालें तो इन्होने मॉडलिंग के जरिये इंडस्ट्री में एंट्री की थी और इसके बाद एक पार्टी में इनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई जिन्होंने इन्हें एक एड ऑफर किया जिसके बाद इनकी विज्ञापनों में एंट्री हुई| इसके बाद इन्हें शेखर कपूर की निर्देशित फिल्म तारा रम पम पम मिली जिसमे इनके साथ हृतिक रोशन नजर आने वाले थे पर यह फिल्म कुछ कारणों के चलते रिलीज़ ही नही हो सकी| इसके बाद शेखर नें ही मणि रत्नम से प्रीति को अपनी ‘दिल से’ में लेने की रिक्वेस्ट की|
प्रीति को इस फिल्म में महज़ 20 ही मिनट का रोल दिया गया था और इसमें लीड शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला नजर आये थे| हालाँकि अपने इसी छोटे से रोल से इन्होने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस इन्हें फिल्म सोल्जर में काम मिला और सनी देओल संग प्रीति की यह फिल्म सुपरहिट रही|इसके बाद मिशन कश्मीर, वीर जारा, कल हो न हो, चोरी चिरो छुपके छुपके, कोई मिल गया जैसी कई फिल्मे ऑफर हुई|
इसके अलवा अगर एक्ट्रेस की नीजी जिंदगी का रुख करें तो इन्होने एक अमेरिकन सिटिजन संग 29 फरवरी, 2016 को शादी रचाई थी जिसके बाद अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर ये काफी खबरों और सुर्ख़ियों में भी छा गयी थी| इनकी शादी की कहन तो लोस एंजिलिस में इन्होने फेरे लिए थे और इनकी इस शादी इमं महज़ कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे|
इसके अलावा अगर इनसे जुडी एक और ख़ास बात का ज़िक्र करें तो प्रीती कुल 34 बच्चों की माँ है| हालाँकि इन्होने इन बच्चों को एक अनाथ आश्रम से साल 2009 में गोद लिया था| बता दें के प्रीति नें यह निर्णय अपने एक जन्मदिन पर लिया था और अपनी इस खबर को लेकर ये काफी अधिक खबरों में भी नजर आई थी|साथ ही बता दें के साल में कम से कम भी ये दो बार प्रीति अपनी इन बच्चियों से जरूर मिलती है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…