Categories: बॉलीवुड

पाकिस्तान में हुआ था हमारे देश के महानायक का जन्म, जाने इनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते

हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता रहे है जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री पर वर्षों तक राज किये है और उनका नाम हमारे बॉलीवुड के इतिहास में अमर हो चुका है और आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही महानायक के बारे में बताने जा रहे है जिनका जन्म तो पाकिस्तान में हुआ था और ये हमारे भारत  के सबसे बड़े सुपरस्टार कहलाये थे |हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर पृथ्वीराज कपूर की जिन्हें हमारे बॉलीवुड में मुगल-ए-आजम के नाम से जाना जाता है और वही  पृथ्वीराज कपूर हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक ऐसे छाप छोड़ गये की उनकी चार पीढ़ियों तक का दबदबा बॉलीवुड में अब तक बना हुआ है|

आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान  काफी ज्यादा मशहूर है और कपूर परिवार  के ज्यादातर सदस्य एक्टिंग वर्ल्ड से नाता रखते है और इनमे से ज्यादातर सुपरस्टार रहे है | आज के इस पोस्ट में बॉलीवुड के मुगल-ए-आजम पृथ्वीराज कपूर के बारे में कुछ दिलचस्प बाते आपको बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आप पहले से जानते हो |

बता दे  पृथ्वीराज कपूर का जन्म 3 नवंबर, 1906 को पाकिस्तान के लायलपुर की तहसील समुंद्री में हुआ था और 65 साल की उम्र में 29 मई 1972 को पृथ्वीराज कपूर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गये पर उनकी यादे आज भी लोगो के दिलों में जिन्दा है |पृथ्वीराज कपूर की कुछ प्रसिद्द फिल्मे इस प्रकार से है प्यार किया तो डरना क्या (1963),मुग़ल-ए-आज़म (1960),आवारा (1951 फ़िल्म) सिकंदर (1941) फ़िल्म,आलमआरा (1931 फ़िल्म),विद्यापति (1937), और कल आज और कल (1971)|बता दे पृथ्वीराज कपूर की फिल्म आलमआरा बॉलीवुड की पहली बोलती फिल्म  थी |

बता दे पृथ्वीराज कपूर क्लासिक फिल्मो के लिए काफी मशहूर थे और इनकी सबसे मशहूर क्लासिक फिल्म है मुगल-ए-आजम  और इसके अलावा भी इन्होने बॉलीवुड में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और ये रंगमंच में भी एक बेहद ही प्रख्यात अभिनेता रह चुके है |बता दे पृथ्वीराज कपूर को पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है |बता दे पृथ्वीराज कपूर ने साल 1944 में थिएटर की स्थापना की थी और इसके बाद वे देश और दुनिया में घूम घूम कर नाटक  करने लगे थे जिसमे से उनके कुछ फेमस नाटक के नाम इस तरह से है  ‘ग़द्दार’, ‘आहुति’ और ‘पैसा’ और इन सभी नाटकों में पृथ्वीराज साहब मुख्य किरदार में नजर आये थे और इन नाटकों से उन्हें जो भी पैसे मिलते थे वे सब फिल्म के निर्माण में लगा देते थे |

आपको बता दे हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर परिवार हिंदी सिनेमा का सबसे पहला परिवार माना जाता है और ये एक ऐसा परिवार है जिसने  पीढ़ी दर पीढ़ी एक्टिंग को अपना गया और सिनेमा  जगत में काम कमाते रहे और आज कपूर परिवार काफी विशाल हो चुका है |पृथ्वीराज कपूर ने रामसरनी मेहरा के साथ शादी रचाई थी और इस शादी से इन्हें चार बच्चे हुए थे जिनका नाम कुछ इस प्रकार है  राज कपूर, उर्मिला कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर |वही पृथ्वीराज कपूर के सबसे बड़े बेटे राज कपूर ने कृष्णा मल्होत्रा के साथ शादी रचाई थी और इस शादी से इन्हें पांच बच्चे हुए जिनमे सबसे बड़े बेटे का नाम रणधीर कपूर है और रणधीर कपूर ने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बबीता से शादी रचाई और इस शादी से इन्हें दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर हुई जो की आज के समय में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी है |

वही इनके दुसरे बेटे ऋषि कपूर ने नीतू कपूर के साथ शादी रचाई और इस शादी से इन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम रणवीर कपूर है और एक बेटी हुई जिसका नाम रिधिमा कपूर है और वही इनके सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर नेआरती सभरवाल के साथ शादी रचाई थी पर ये शादी कुछ ही सालों में टूट गयी और इनकी कोई सन्तान नहीं हुई और अभी हाल ही में राजीव कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गये और उनसे पहले ऋषि कपूर भी इस दुनिया को छोड़ गये थे |बता इस समय कपूर परिवार में करीना कपूर ,करिश्मा कपूर ,और रणवीर कपूर चौथी पीढ़ी में  पृथ्वीराज कपूर की विरासत को संभाल रहे है

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago