महाभारत की कहानी हमारे देश की सबसे प्रसिद्ध कहानियों में से एक है और इसके बिना हमारा भारत देश भी अधुरा है और वही इस एतिहासिक कहानी को किताबो में लाने से पहले टीवी के दूरदर्शन चैनल पर लाया गया था और वही 90 के दशक में टीवी पर आने वाले महाभारत शो की लोकप्रियता कुछ ऐसी थी जितनी आज तक किसी भी टीवी शो की नहीं रही है और जब टीवी पर महाभारत प्रसारित किया जाता था तब हर घर के सभी लोग इसकी टाइमिंग के समय अपना सारा काम धाम निपटाकर टीवी के सामने आकर बैठ जाते थे |
वही जिनके घर में टीवी नहीं होती थी वो अपने पड़ोसियों के घर महाभारत शो देखने के लिए पहुँच जाया करते थे और जब तक ये शो टीवी पर आता था तब सड़कों पर एकदम सन्नाटा छा जया करता था वो भी बिना किसी लॉक डाउन के तो आप समझ ही सकते है की हमारे देश में महाभारत शो के लिए दीवानगी लोगो में किस तरह की थी और वही जब पिछले साल कोरोना महामारी की समस्या हुई थी और पुरे देश भर में लॉक डाउन लगा दिया गया था और हर कोई अपने अपने घरों में सुरक्षित रह रहे थे उस वक्त दूरदर्शन पर महाभारत एक बार फिर से प्रसारित किया गया था और दोबारा भी लोग इस शो को बेहद पसंद किये थे |
बता दे महाभारत शो में नजर आने वाला हर एक किरदार काफी ज्यादा पोपुलर हुआ था और वही इस शो में दुर्योधन का सबसे शक्तिशाली नेगेटिव किरदार निभाने वाले वाले एक्टर पुनीत इस्सर को काफी जायदा लोकप्रियता हांसिल हुई थी और शो में दुर्योधन के किरदार में नजर आये पुनीत इस्सर ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिए थे |वही पुनीत इस्सर के लिए महाभारत में दुर्योधन का रोल पाना इतना आसान नहीं था क्योंकि ये शो का सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक था और उन दिनों महाभारत शो के मेकर्स को महाभारत में दुर्योधन के रोल के लिए एक बहुत ही दमदार अभिनेता की जरूरत थी और इसके लिए पुनीत को पुरे पांच हजार ऑडिशन देने पड़े थे जिसके बाद पुनीत को दुर्योधन का रोल मिला था |
बता दे मेकर्स पुनीत को इस रोल के लिए लेना नहीं चाह रहे थे क्योंकि पुनीत ने जब फिल्म कुली में अमिताभ के साथ नजर आये थे तब उन्होंने शूटिंग के दौरान गलती से बिग बी एक एक जोरदार पंच मार दिए थे और इस वजह से बिग बी को लम्बे समय तक अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था और वो जिंदगी और मौत के बीच झूलने लगे थे और इस हादसे के बाद कोई भी पुनीत को विलेन के किरदार में लेना नहीं चाहता था
इस वजह से पुनीत को काम मिलना भी बंद हो गया था और जब उन्होंने महाभारत के लिए ऑडिशन दिया तब उन्हें पहले तो भीम के रोल के लिए लिया जाने वाला था बाद में जब पुनीत ने ऑडिशन के दौरान शो के मेकर्स के सामने जयद्रथ वध का पाठ प्ले किया तब उन्हें दुर्योधन का रोल मिल गया और इस किरदार से पुनीत को काफी लोकप्रियता हांसिल हुई थी |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…