Categories: बॉलीवुड

राहुल द्रविड़ और विजेता की प्रेम कहानी अनुष्का विराट की लवस्टोरी से भी ज्यादा है दिलचस्प ,जाने इस अनसुनी प्रेम कहानी के बारे में

11 जनवरी, 1973 को इंदौर में जन्मे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महानतम बल्लेबाजों में शामिल शानदार खिलाड़ी राहुल द्रविड़ आज 48 सालों के हो चुके हैं| राहुल द्रविड़ की बात करें तो अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर इन्होंने कई बार भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है और इसी वजह से आज इनकी गिनती देश के कुछ सबसे सम्मानित और सफलतम बल्लेबाजों में की जाती है|

बात करें अगर राहुल द्रविड़ के कैरियर की तो 9 साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान साल 2012 में इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था| राहुल द्रविड़ ने तकरीबन 16 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में योगदान दिया था| एक तरफ जहां अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इन्होंने खूब नाम कमाया था वहीं दूसरी तरफ अगर बात करेंगे पर्सनल लाइफ की तो इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है और अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं|

रोचक है राहुल-विजेता की मुलाकात की कहानी

राहुल द्रविड़ की पत्नी का नाम विजेता पेड़ारकार है जिनका जन्म साल 1976 में हुआ था| विजेता के पिता भारतीय एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत थे जिस वजह से उनकी जॉब पोस्टिंग और ट्रान्सफर्स होते रहते थे| पिता की जॉब की वजह से विजेता का परिवार कई शहरों में शिफ्ट हुआ और इसी दौरान साल 1968 से साल 1971 के बीच उनकी पोस्टिंग बेंगलुरु में हुई थी और वही पर राहुल द्रविड़ के परिवार से विजेता का परिवार संपर्क में आया था|

सबसे पहले विजेता के पिता और राहुल के पिता के दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोनों परिवारों मैं नजदीकियां बढ़ने लगी और इसी के साथ राहुल और विजेता भी एक दूसरे के दोस्त बन गए और वक्त के साथ इनकी यह दोस्ती प्यार के रिश्ते में बदल गयी|

और क्योंकि राहुल और विजेता दोनों ही एक महाराष्ट्रीयन परिवार से ताल्लुक रखते थे जिस वजह से इस रिश्ते को स्वीकारने में दोनों परिवारों को अधिक दिक्कतें नहीं हुई| ऐसे में यह कहा जा सकता है इन दोनों की शादी लव कम अरेंज मैरिज बन गई थी|

2003 में हुई थी द्रविड़-विजेता की शादी

दोनों परिवारों ने साल 2002 में शादी करने की तैयारी की थी लेकिन साल 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप होने वाला था जिस वजह से राहुल द्रविड़ को उसके लिए तैयारियां करनी थी| इस वजह से दोनों परिवारों ने वर्ल्ड कप के खत्म होने का इंतजार किया| हालांकि इन दोनों की सगाई हो चुकी थी और इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए विजेता पेड़ारकार दक्षिण अफ्रीका भी पहुंची थी|

इस सब के बाद 4 मई, 2003 को एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादी समारोह के दौरान राहुल द्रविड़ और विजेता पेड़ारकार एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए| इनकी शादी एक बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी| वही अगर आज की कहे तो राहुल और विजेता कुल 2 बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं|

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago