Categories: बॉलीवुड

ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा दिखती थी बला की खुबसूरत , इस टैलेंट की वजह से गिनीज बुक में दर्ज हो चूका है नाम

हिंदी सिनेमा जगत में कपूर खानदान का नाम सबसे ज्यादा चर्चित और प्रतिष्ठित नाम है और इस खानदान के ज्यादातर सदस्य एक्टिंग की दुनिया से नाता रखते हैं इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाए हैं| बता दे कपूर परिवार लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहा है और यह सिलसिला चौथी पीढ़ी तक भी जारी है| कपूर परिवार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिया है और इस परिवार से जुड़ा हर सदस्य इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है |

कपूर परिवार का लगभग हर सदस्य एक्टिंग की दुनिया से जुड़ा हुआ है और सबसे पहले बात करें पथ्वीराज कपूर की तो पथ्वीराज कपूर  के तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज  सुपरस्टार के लिस्ट में शुमार है और वही राज कपूर के तीनो बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने भी एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम और शोहोरत कमाए है और इन तीनो भाइयों को इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काफी ज्यादा सफलता हांसिल हुई है |

बता दे राज कपूर के तीनो बेटों के अलावा दो बेटियां भी हुई थी जिनमे से एक का नाम रीमा कपूर है और दूसरी का नाम रितु नंदा और आज हम आपको राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है |

ऐसा कहा जाता है की राज कपूर के पाँचों बच्चों में रितु सबसे छोटी थी और सबकी  बेहद लाडली भी थी पर रितु ने अपने पिता और भाइयों की तरह एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाया था पर दिखने में रितु किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लगती थी और वही रितु नंदा निखिल नंदा की माँ है और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की रिश्ते में समधन लगती थी क्योंकि अमिताभ की बेटी श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है |

गौरतलब है की रितु के दादा जी यानी की पृथ्वीराज कपूर और देश के पहले पीएम रहे पंडित नेहरू की काफी गहरी दोस्ती थी और वही देश की पहली महिला पीएम इंदिरा  गांधी इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहती थी जिसके लिए वो रितु की शादी अपने बेटे व भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ करवाना चाहती थी और इंदिरा चाहती थी की  रितु उनके घर की बहु बने और वही जब तक इंदिरा राजीव से इस रिश्ते के बारे में बात करती उससे पहले ही राजीव ने अपनी माँ को अपने दिल का हाल सुना दिया जिसके बाद इंदिरा का रितु को बहु बनाने का सपना  अधुरा रह गया और तब रितु की शादी साल 1969 में बिजनेस मैन राजन नंदा के साथ हो गयी |

 

गिनीज बुक में दर्ज है रितु नंदा का नाम…

बता दे रितु नंदा लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के साथ भी लम्बे समय तक जुड़ी रही थी और उन्होंने एक दिन में  17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर एक रिकॉर्ड कायम किया था जिस वजह से रितु का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा चूका है |

बता दे रितु नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 में मुंबई में हुआ था और 14 जनवरी 2020 को रितु कैंसर की जंग हारने के बाद 71 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी और इनके अंतिम संस्कार में कपूर परिवार के साथ बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था और नम आँखों से इन्हें अंतिम विदाई दिए थे |

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

10 months ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

10 months ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

10 months ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

10 months ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

10 months ago

शिल्पा के सो जाने के बाद अपनी साली साहिबा के साथ पार्टी करते थे राज कुंद्रा, विडियो वायरल होने के बाद हो रहे हैं ट्रोल

बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…

10 months ago