हिंदी फिल्म जगत में तकरीबन 4 से 5 दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता प्राण ने अपने दौर में लाखों दर्शकों के बीच अपनी एक अहम पहचान बनाई थी| प्राण अपने जमाने के हाईएस्ट पैड एक्टर्स की सूची में शामिल थे जो 70 के दशक में अपनी एक फिल्म के लिए 3 से 4 लाख चार्ज करते थे| और इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं के प्राण उस जमाने में कितने मशहूर अभिनेता हुआ करते थे|
पर एक बार प्राण ने बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर की खातिर अपनी एक फिल्में बॉबी के लिए महज एक रुपए लिए थे| दरअसल प्राण और राज कपूर उस वक्त एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और कई फिल्मों में इन दोनों अभिनेताओं ने एक साथ भी काम किया था| पर बाद में एक चेक की वजह से इन दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई| और अपनी आज की पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं|
यह बात साल 1970 की है जब अभिनेता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर रिलीज हुई थी और वह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी| ऐसे में राज कपूर के पास इस फिल्म के बाद कुछ भी नहीं बचा था लेकिन उन दिनों राज कपूर फिल्म बॉबी बनाना चाहते थे और इस फिल्म के लिए उन्हें पैसों की काफी जरूरत थी| ऐसे में पैसों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए अपनी संपत्ति और पत्नी की ज्वेलरी तक राज कपूर ने गिरवी रख दी थी|
इस फिल्म में राज कपूर ने अपने ही बेटे ऋषि कपूर को लीड रोल में लिया था और इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया थी जो उन दिनों कोई ऐक्ट्रेस नहीं बल्कि सिर्फ एक मॉडल थी| लेकिन इस सब के बाद भी इस फिल्म में एक किरदार की कमी थी जिसमें राज कपूर को एक ऐसे अभिनेता की जरूरत थी जो सख्त हो और उन्हें पिता के किरदार में दिखाया जा सके|
उस वक्त राज कपूर के दिमाग में इस किरदार के लिए जो पहला चेहरा सामने आया वह अभिनेता प्राण का था जिनसे वो फिल्म के सिलसिले में बात करने पहुंचे| वहां पर बातचीत के दौरान उन्होंने प्राण से कहा कि वह उन्हें बाजार की कीमत के हिसाब से तो पैसे नहीं दे पाएंगे लेकिन उनकी जो फीस होगी वह नहीं जरूर दे सकते हैं| ऐसे में राज कपूर के हालातों को देखते हुए प्राण ने उनसे फिल्म के लिए सिर्फ 1 रुपया लिया था और ऐसा कहा था के अगर फिल्म सफल होती है तो उन्हें पैसे दे देंगे वरना भूल जाएंगे|
रिलीज के बाद फिल्म बॉबी उस साल की एक सुपर डुपर हिट फिल्म रही और फिल्म के सफलता के बाद राज कपूर की परिस्थितियां भी धीरे-धीरे ठीक हो गई| इसके बाद उन्होंने प्राण को उनकी फीस देने का फैसला लिया और 1 लाख का एक चेक साइन करके उनके पास भेजा| इस चेक को देखकर प्राण को ऐसा महसूस हुआ जैसे किसी ने उनका अपमान किया है और फिर दोबारा कभी उन्होंने अपने कैरियर में आरके फिल्म्स के साथ काम नहीं किया|