Categories: बॉलीवुड

जब राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाते हुए कहा था – दुनियाभर की दौलत मिल जाये पर फिर भी साड़ी नहीं पहनूगा..

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के बीच कम्पटीशन होना तो एक बेहद ही आम सी बात है और वही कई बार इसी कम्पटीशन के चलते इन सितारों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ जाती है  जो की लम्बे समय तक चलती रहती है और आज हम आपको बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बीच हुए कोल्ड वार के बारे में बताने जा रहे है जो की  काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा है |

बता दे ये उन दिनों का वाकया है जब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर सातवें आसमान को छू रहा था और वो लगातार अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे कर रहे थे तो वही राजेश खन्ना का करियर डाउनफॉल पर आ गया था और वो काफी ज्यादा अकेले पड़ गये थे और इसी वजह से इन दो दिग्गज सुपरस्टार के बीच कोल्ड वार छिड़ गयी थी और उस समय राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे और वो हमेशा ही उन्हें ताने देते रहते थे |

कितनी भी दौलत मिल जाए साड़ी नहीं पहनूगा

एक ऐसा ही वाकया हम आपको बताने जा रहे है जब राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन का मजाक  उड़ाया था दरअसल साल 1981 में अमिताभ की फ़िल्म ‘लावारिस’ रिलीज़ हुई थी जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और वही इस मूवी का गाना ‘मेरे अँगने में’ सबसे ज्यादा पोपुलर हुआ था और उस समय में हर किसी के जुबान पर ये गाना रहता था |वही इस गाने के एक सीन में अमिताभ बच्चन ने सलवार सूट और साड़ी पहनकर डांस भी किये थे और अमिताभ के इसी सीन को लेकर राजेश खन्ना ने उनका मजाक उड़ाया था |

बता दे इस सीन को देखने के बाद राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को ताने मारते हुए ये कहे थे की वो कभी भी सूट, साड़ी पहनकर अपने गरिमा के साथ समझौता नहीं करेंगे फिर चाहे इसके बदले उन्हें दुनिया भर की दौलत और तारीफ ही क्यों ना मिल जाये।इसके अलावा उन दिनों राजेश खन्ना अमिताभ का नाम तक सुनना नहीं चाहते थे |बता दे एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना से जब एक पत्रकार ने अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ सवाल किया था तब राजेश खन्ना उस पत्रकार पर काफी ज्यादा भड़क उठे थे |

मैं अपने मूड का गुलाम हूँ, मेरा मूड मेरा गुलाम नही

इसके साथ ही राजेश खन्ना के बारे में ऐसा भी कहा जाता था की वो काफी लेट लतीफ़ व्यक्ति है और फिल्म के सेट पर हमेशा ही वो घंटों लेट पहुँचते थे और सबको उनका इंतजार करना पड़ता था तो वही अमिताभ बच्चन समय के बहुत पक्के थे और वो अपने काम पर हमेशा ही 10 मिनट पहले ही पहुँच जाया करते थे  और जब एक बार इसी सम्बन्ध में राजेश खन्ना से सवाल किया गया था तब वो काफी ज्यादा नाराज हो गये थे और उन्होंने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा था की समय का पाबंद एक क्लर्क होता है न की एक कलाकार और मैं एक कलाकार हूँ कोई क्लर्क नहीं हूँ और मैं अपने अपने मूड का गुलाम हूँ, मेरा मूड मेरा गुलाम नही है |

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago