साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता रामचरण आज अपने बेहतरीन लुक और दमदार एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया के कुछ बेहद सफल और मशहूर अभिनेताओं में शामिल हो चुके हैं, और इसी के साथ-साथ आज उन्होंने दक्षिणी सिनेमा को कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों का तोहफा भी दिया है, जिस वजह से लोगों के बीच आज उनकी काफी जबरदस्त लोकप्रियता भी मौजूद है|

हालांकि, रामचरण अधिकतर दक्षिणी सिनेमा की फिल्मों में नजर आते हैं, लेकिन आज भारत के तमाम अन्य हिस्सों में भी अभिनेता के काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है| वर्तमान समय में रामचरण अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर फिल्मी दुनिया में गजब की दौलत और शोहरत को हासिल कर चुके हैं और इसी वजह से आज वह एक बेहद शानदार और लग्जरीयस लाइफस्टाइल से अपनी जिंदगी जी रहे हैं|

ऐसे में अपनी आपकी इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेता रामचरण की लाइफस्टाइल से रूबरू कराने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि अपने कैरियर के दम पर उन्होंने कितनी संपत्ति हासिल की है…

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, वर्तमान समय में अभिनेता रामचरण की नेट वर्थ तकरीबन 175 मिलियन डॉलर बताई जाती है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 1370 करोड़ के बराबर है|

ऐसे में सिर्फ इतने से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राम चरण आज कैसी लाइफ स्टाइल से अपनी जिंदगी जीते होंगे|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज रामचरण के पास तकरीबन 38 करोड रूपयों का एक बेहद लग्जरियस और शानदार आशियाना मौजूद है, जो कि हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में बना हुआ है|

रामचरण का यह घर बाहर से लेकर अंदर तक बेहद ही खूबसूरत और आलीशान है, और इसमें कई तरह की सुख सुविधाएं भी मौजूद है| अभिनेता का यह घर तकरीबन 25 हजार स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ है, जिसे उन्होंने साल 2019 में खरीदा था|

इस बंगले के अलावा रामचरण के पास मुंबई में भी खुद का एक घर मौजूद है, जो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के करीब है और इसे लेकर ऐसी जानकारियां है कि अभिनेता ने बीते साल 2012 में इस घर को खरीदा था|

इन प्रॉपर्टीज के अलावा भी रामचरण के पास कई करोड़ों की प्रॉपर्टीज मौजूद है|

साथ ही अगर गाड़ियों की बात करें तो, आज रामचरण के पास गाड़ियों का भी एक बड़ा कलेक्शन मौजूद है, जिसमें एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और रेंज रोवर वोग कई बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल है|

अगर अभिनेता की इनकम सोर्सेस की बात करें तो, आज रामचरण सिर्फ एक फिल्म में नजर आने के लिए तकरीबन 20 से 30 करोड रुपए की फीस चार्ज करते हैं और अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ में अगर आने के लिए अभिनेता ने 45 करोड़ की फीस चार्ज की थी|

अपने एक्टिंग करियर के अलावा कई अन्य सोर्सेज से भी रामचरण करोड़ों की कमाई करते हैं, जिनमें शामिल सबसे पहला नाम रामचरण की एयरलाइन कंपनी का है, जिसका नाम एयरलाइन ट्र्यु जेट है और यकीनन इस बारे में जानकर आपको शायद थोड़ी हैरानी हुई होगी|

By Akash