बीते साल 1987 में रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण आज भी कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर धार्मिक धारावाहिकों की सूची में शामिल है, जो आज इतने सालों बाद भी लाखों फैंस के दिलों में बसी हुई है| रामायण की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी जब लोग अभिनेता अरुण गोविल और अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को देखते हैं, तो उनके आशीर्वाद प्राप्त करने जाते हैं, जिन्होंने पर्दे पर भगवान श्री राम और माता सीता का किरदार अदा किया था|
ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी साल 1987 में बनी इसी रामायण से जुड़ी हुई है, जिसमें हम इस रामायण से जुडी कुछ अहम जानकारियां आपके साथ साझा करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि उस जमाने में रामायण को परदे पर प्रस्तुत करने के लिए कितनी लागत लगी थी और प्रसारित होने के बाद मेकर्स ने कितनी संपत्ति अर्जित की थी…
अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, साल 1987 की रामायण को लेकर ऐसा बताया जाता है कि इसके 1 एपिसोड को शूट करने के लिए तकरीबन 9 लाख रुपयों का खर्चा आया था| हालांकि, लोगों के बीच काफी जबरदस्त लोकप्रियता की वजह से रामायण के सिर्फ एक एपिसोड से मेकस तकरीबन 40 लाख रुपयों की कमाई करते थे|
हालांकि, यह आंकड़ा उस जमाने के हिसाब से काफी अधिक है, क्योंकि साल 1987 के मुताबिक आज तकरीबन 30 साल का वक्त गुजर चुका है और अभी से 30 साल पहले प्रति एपिसोड 40 लाख की कमाई होना वाकई एक बेहद दिलचस्प बात है| अब अगर सभी एपिसोड की बात करें तो, उस वक्त रामायण के तकरीबन 78 एपिसोड बने थे, जिनमें कुल 7 करोड रूपयों की लागत लगी थी और इसके माध्यम से लेखक ने तकरीबन 31.4 करोड़ रुपयों की कमाई की थी|
रामायण से जुड़ी एक और बेहद दिलचस्प बात जो काफी कम लोगों को पता है वह यह है कि रामायण से हमारे भारत ही नहीं बल्कि 55 अन्य देशों में भी टेलीकास्ट की गई थी, जिसे तकरीबन 650 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिले थे, और आज भी यह एक रिकॉर्ड बना हुआ है|
इसके अलावा बीते साल 2020 में लगे करोना काल के लॉकडाउन में भी रामायण को प्रसारित किया गया था, जिसे तकरीबन 7.7 करोड लोगों ने देखा था और इसी से इस बात का काफी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान समय में भी साल 1987 में बनी रामायण की लोकप्रियता बरकरार है|
आपको बताते चलें, पर्दे पर भगवान श्री राम का किरदार अदा कर चुके एक्टर अरुण गोविल अब भले ही ऑन स्क्रीन नजर नहीं आते हैं, लेकिन अपने गुजरे वक्त में भगवान श्री राम का किरदार निभा चुके अभिनेता आज भी अपनी मर्यादाओं पर बिल्कुल खरे हैं और इसी वजह से वो कई ऐसे टीवी शोज और ऐड के ऑफर्स को ठुकरा चुके हैं, जिनमें अरुण गोविल के नजर आने से शायद उस छवि पर कोई प्रभाव पड़ सकता है, जो उन्होंने भगवान श्री राम का किरदार अदा करते हुए लोगों के दिलों में बनाई है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…