Categories: बॉलीवुड

आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हुए सुपरस्टार रामचरण ने किया सभी को इंस्पायर, देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए अभिनेता

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा पावर स्टार राम चरण अपनी बीते दिनों में रिलीज हुई फिल्म RRR के बाद काफी अधिक खबरों-सुर्खियों में नजर आए थे और इस फिल्म की रिलीज के बाद उनकी लोकप्रियता में भी गजब का इजाफा देखने को मिला है|ऐसे में आज 23 अप्रैल, 2022 की तारिख को भारत सरकार द्वारा हैदराबाद के परेड ग्राउंड में विरूला शंकु स्मारक में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया था| इसी समारोह के दौरान रैथ लेइंग सेरेमनी में अभिनेता रामचरण चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को ट्रिब्यूट देने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है|इस आयोजन के दौरान सुपरस्टार रामचरण तकरीबन 800 से 900 छात्र-छात्राओं के बीच स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए दिग्गजों, सेना के जवानों, वीरता पुरस्कार विजेताओं और अन्य मीडिया पेशेवरों को इंस्पायर किया है और इसके साथ साथ अपने गहन शब्दों से उन्होंने सभी के सामने पेश किया है|


इस दौरान रामचरण में स्टूडेंट्स से हमेशा इस बात को याद रखने के लिए कहा है कि किस तरह सेना के अधिकारी हमारे देश के सभी कोनो में विकट परिस्थितियों और कठोर मौसम का सामना करते हुए हमारी सुरक्षा करते हैं, जिससे कि हम अपने देश में गर्व और शांति से रह सके और अपने दिन प्रतिदिन की गतिविधियों को बिना किसी डर और खौफ के पूरा कर सकें| रामचरण ने आगे यह भी कहा कि उन सभी अधिकारियों के आगे वह पूरी तरह से नतमस्तक और फिदा है|

आगे उन्होंने ऐसा कहा कि वर्दी पहने हुए किसी भी पुरुष या महिला को देखकर उन्हें हमेशा गर्व महसूस होता है, और उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अभी तक अपनी जिन 14 फिल्मों में काम किया है, उन्हें प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें ऐसी भूमिकाओं को निभाने का अवसर मिला, जिसमें उन्हें वर्दी पहनने का मौका दिया गया| उनकी इन फिल्मों में उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR के अलावा ध्रुव और जंजीर जैसी कुछ और फिल्में शामिल है|

शो के अंत में रामचरण ने कहा कि वह मिस करते हैं कि वह हमेशा देश के लिए प्रत्यक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी तरफ से होने वाली किसी भी तरह की सेवा को करना जारी रखेंगे और भारतीय सेना और नौसेना को पूर्ण सहयोग करेंगे| आगे उन्होंने जय हिन्द कहते हुए अपनी बात को खत्म किया|

रामचरण एक तरफ जहां अपने विनम्र स्वभाव और गहन भावों-शब्दों के साथ इस इवेंट में शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ इवेंट पर मौजूद छात्र छात्राओं ने और उन्हें इस इवेंट में आमंत्रित करने वाले अधिकारियों ने उनका शुक्रियादा भी किया, क्योंकि वह अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस नोबल प्रोग्राम का हिस्सा बने|

बताते चलें, आजादी के अमृत महोत्सव को आयोजित करने का मकसद राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले युद्ध नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आभार व्यक्त करना है, जिससे कि आने वाली पीढ़ी देश की सेवा के लिए हमेशा प्रेरित रहे और हमेशा देश के लिए समर्पित रहे|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago