साल 2018 में आई फिल्म बाहुबली हिंदी फिल्म जगत की एक बेहद सफल फिल्म रही थी और यही वजह थी कि इस फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म में नजर आए तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक अहम जगह बनाई थी| ऐसे मैं अपनी आज के इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी फिल्म के एक बेहद जाने-माने और मशहूर अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें इस फिल्म में भल्लालदेव के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| जिसे इन्होंने अपने शानदार लुक और दमदार अभिनय के दम पर काफी बेहतरीन तरीके से निभाया था|

फिल्म में भल्लालदेव के किरदार को निभाने वाले यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती हैं जो आज हिंदी फिल्म जगत ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक तगड़ी पहचान रखते हैं| राणा दग्गुबाती की बात करें तो इनका जन्म 14 दिसंबर, 1984 में हुआ था जिन्होंने बीती 14 दिसंबर की तारीख को अपना 37 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है|

आज की कहें तो राणा दग्गुबाती एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक फोटोग्राफर के रूप में भी अपनी अच्छी खासी पहचान रखते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें, राणा दग्गुबाती के पिता कोई और नहीं बल्कि तेलुगू सिनेमा के फेमस निर्देशक सुरेश बाबू हैं|

एक आंख से नहीं देख पाते राणा

आपको यह जानकर शायद थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन फिल्म जगत के इतने मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती अपनी दाई आंख से देखने में असमर्थ हैं| ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन के दिनों में ही किसी ने उन्हें आंख डोनेट की थी, लेकिन उसमें कभी भी रोशनी नहीं आ पाई| इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने एक शो के दौरान किया था जहां उन्होंने बताया था कि अगर वह अपनी बाई आंख को बंद कर ले, तो उन्हें कुछ भी नहीं दिखता है|

लीडर फिल्म से किया डेब्यू

कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी से राणा दग्गुबाती ने फोटोग्राफी का कोर्स किया है जिसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापन का डायरेक्शन भी किया है| इसके बाद उन्होंने हैदराबाद आने का फैसला लिया, और वहां पर आकर अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभालने लगे थे| वही बात करें अगर इनके फिल्मी कैरियर की तो साल 2010 में आई फिल्म लीडर के जरिए उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा था|

इसके अलावा अगर असल जिंदगी की बात करें तो, राणा दग्गुबाती अभिनेताओं में कमल हासन और अभिनेत्रियों में श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं और इसी वजह से अपनी सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भी भल्लालदेव के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने कमल हासन की फिल्म नायकन्न से प्रेरणा लेते हुए इस किरदार को निभाया था| राणा दग्गुबाती ने साउथ सिनेमा की फिल्मों में नजर आने के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राणा दग्गुबाती अपने किसी भी किरदार को लेकर काफी सीरियस रहते हैं और इसी वजह से एक बार उन्होंने एक किरदार को निभाने के लिए और उसे अधिक रियलिस्टिक बनाने के लिए अपना वजन लगभग 100 किलो कर लिया था, जिसके लिए उन्हें 1 दिन में लगभग 40 अंडे खाने पढ़ते थे और हर 2 घंटे में हमें कुछ ना कुछ खाते रहना पड़ता था, साथ ही उन्होंने अपने घर पर ही एक ट्रेनर भी रखा था|

 

By Anisha