Categories: बॉलीवुड

पाक जेल में शहीद हुए सरबजीत सिंह की बहन को रणदीप ने दिया कंधा, एक्टर ने दलबीर कौर को दिया वचन किया पूरा

पाकिस्तान की जेल में शहीद हुए बलिदानी सरबजीत सिंह की बहन बीबी दलबीर कौर अटवाल बीते शनिवार यानी 25 जून की रात अमृतसर के निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए| दलबीर कौर का अंतिम संस्कार भिखीविंड में संपन्न हुआ और वही दलजीत कौर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए और दलबीर को दिया हुआ अपना वादा निभाया| इसी के साथ रणदीप हुड्डा दलबीर के परिवार वालों के साथ हमदर्दी जताई और उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी|

गौरतलब है कि दलबीर कौर का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है और दलबीर के इस दुनिया को अलविदा कह जाने की खबर सुनते ही फिल्म सरबजीत में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा सरबजीत की बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तुरंत मुंबई से रवाना हो गए|

आपको बता दें पाकिस्तानी जेल में कई सालों तक बंद रहे सरबजीत सिंह पर बायोटिक बनी थी जिसमें सरबजीत का मुख्य किरदार बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निभाया था और इस फिल्म में रणदीप हुड्डा की अदाकारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था| वही इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के अभिनय से सरबजीत की बहन दलबीर काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी और उन्होंने रणदीप हुड्डा को भी अपना भाई मान दिया था| रणदीप हुड्डा और दलबीर एक दूसरे के साथ काफी स्ट्रांग और खास बॉन्डिंग शेयर करते थे |

बता दे दोनों भाई बहन का यह रिश्ता इतना ज्यादा पवित्र था कि दलबीर ने रणदीप से यह वचन मांगा था कि मरने के बाद वह उन्हें कंधा दें और वही रणदीप हुड्डा ने भी दलबीर से यह वादा किया था कि वो उनकी इस इच्छा को जरूर पूरा करेंगे| ऐसे में दलबीर के गुजर जाने के बाद रणदीप हुड्डा ने पूरे शिद्दत से अपना वादा निभाया और रविवार को वह दलबीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और ना सिर्फ उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया बल्कि उन्हें मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी|

गौरतलब है कि बलिदानी सरबजीत सिंह के लिए उनकी बहन दलबीर कौर ने लंबी लड़ाई लड़ी थी और पाकिस्तानी जेल से अपने भाई को रिहा कराने के लिए दलबीर ने हर एक मुमकिन प्रयास किया था| दलबीर ने अपने भाई की रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार से लेकर भारत सरकार तक से मदद की गुहार लगाई थी|

वही अपने भाई की रिहाई के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार दलबीर कौर को जीत तो हासिल हुई थी परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से जिस दिन सरबजीत सिंह की रिहाई होने वाली थी उसी रात कुछ कैदियों ने मिलकर सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसके चलते वो पाकिस्तानी जेल में ही शहीद हो गए थे|

वहीं सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाया था और वही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में दलबीर कौर की भूमिका में नजर आई थी| इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के अभिनय की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी

Anisha

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago