रातोंरात किस्मत कैसे बदलती है इसका रानू मंडल से अच्छा उदाहरण शायद ही हो सकता है| एक वक्त बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाने वाली एक वृद्ध महिला को कैसे सोशल मीडिया नें स्टार बना दिया यह बात सच में गौर करने वाली है| बता दें के एक शख्स द्वारा रानू मंडल का गाना गाते हुए विडियो बनाया गया था जिसमे इन्होने मशहूर गायिका लता मंगेशकर जैसी आवाज में गाना गाया था| और रानू मंडल का यह विडियो इस कदर वायरल हुआ के बॉलीवुड में भी इन्हें गानों के आफर्स आने लगे|

पर कहते हैं न के किस्मत में जितना लिखा होता है इंसान को उतना ही मिलता है| और ऐसा ही कुछ हुआ रानू मंडल के साथ जिन्हें कामयाबी तो बहुत तेजी से मिली पर उतनी ही तेजी से इनकी कामयाबी नें इनका साथ भी छोड़ दिया| रानू मंडल को एक वक्त जहाँ एक से बढकर एक आफर्स मिलने लगे थे वहीँ देखते ही देखते इनसे सभी आफर्स दूर भी हो गये| और इसकी सबसे बड़ी वजह रही इनका स्वभाव और बदला हुआ बर्ताव जो इन्होने लोगों संग किया|

रानू द्वारा अचानक से मिली दौलत और शोहरत सम्भाली नही गयी और वक्त के साथ ये गुमनाम भी होती गयी| और अब की कहें तो इनके हालात काफी हद तक पहले जैसे ही हो चुके हैं| अब रानू मंडल की आर्थिक स्थिति भी उतनी अधिक अच्छी नही है और न ही इन्हें कहीं पर काम मिल रहा है| वहीँ एक वक्त जहाँ रानू मंडल के साथ हिमेश रेशमिया भी काफी बार नजर आ जाते थे वहीँ इस बार हिमेश भी इनसे अपने कांटेक्ट खत्म कर चुके हैं|

बता दें के इनकी सबसे अधिक आलोचना एक विडियो के चलते हुई थी जिसमे इनके एक फैन इनके संग सेल्फी लेना चाहते थे| पर रानू नें उन्हें मना कर दिया और साथ ही कुछ अपशब्द भी कह दिए थे जिनके चलते लोगों के बीच इन्होने अपनी पोपुलारिटी खो दी|

ऐसे आयी थी लाइमलाइट मे

बात बीते कुछ सालों पहले की है जब रानू मंडल रानाघाट स्टेशन पर बैठी लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गा रही थी| और ऐसे में स्टेशन के एक मुसाफिर को इनका गाना काफी अधिक पसंद आ गया और इसका एक विडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया| ऐसे में यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैलने लगा और धीरे धीरे यह एक वायरल विडियो बन गया जिसके बाद सभी की जुबा पर इनकी आवाज़ के चर्चे होने लगे|

इसी बीच बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया का भी इन्हें साथ मिला जिन्होंने इनका काफी सहयोग किया| हिमेश ने रानू मंडल के कुल तीन गाने रिकॉर्ड करवाए जिनसे इन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली| वहीँ दूसरी तरफ हिमेश रेशमिया को भी रानू मंडल के सहयोग पर आलोचनाएं और तारीफे दोनों ही मिली| पर सभी को नज़रंदाज़ करते हुए इन्होने अपना काम ज़ारी रखा|

पर अंत में रानू मंडल नें खुद ही अपनी बदली किस्मत को दोबारा पुराने हालातों में पलट लिया और आज एक बार फिर वो अपने पुराने घर में ही पहले की तरह रह रही हैं|

 

By Akash