भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में रविन्द्र जडेजा आज एक काफी चर्चित नाम बन चुके हैं| रविन्द्र जडेजा की बात करें तो ये टीम में एक आल राउंडर खिलाड़ी की तरह खेलते हैं| यह रविन्द्र जडेजा की लगन और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है के आज इन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला है| बता दें के फील्डिंग के साथ साथ रविंद्र जडेजा एक सफल बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ भी है| न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में भी इन्हें एक बेहतरीन फील्डर के रूप में पहचान मिली हुई है और इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक के बाद एक तीन सेंचुरी लगाने वाले ये प्रथम भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं|

वहीँ बात करें अगर इनकी नीजी जिंदगी की तो ये असल जिंदगी में काफी सरल स्वभाव वाले हैं और एक खुद जैसी ही सुलझी लडकी को इन्होने अपने हमसफर के रूप में भी चुना है| बता दें के जडेजा की पहली मुलाकात बहन नैना के जरिये हुई थी जब काफी जिद करके नैना नें रविन्द्र को अपनी एक दोस्त से मिलाया था| और बहन नैना की वहीँ फ्रेंड थी रीवा जो रविन्द्र जडेजा को पहली ही नजर में पसंद आ गयी और उसी वक्त उन्होंने सोच लिया था के वो रीवा संग शादी करेंगे|

जानकारी के लिए बता दें के जडेजा नें अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का ज़िक्र किया था के पहली मुलाकात में ही उन्हें रीवा पसंद आई थी| जडेजा नें बताया के रीवा एक तरफ जहाँ लुक्स में काफी एट्रेक्टिव थी वहीँ दूसरी तरफ पढ़ी लिखी और समझदार भी थी| और स्वभाव से भी काफी सरल जो के जडेजा को काफी पसंद आया था|

इसी मुलाकात के दौरान इन दोनों नें एक दुसरे से अपने कांटेक्ट नम्बर्स एक दुसरे को दिए और इसके बाद काफी वक्त तक एक दुसरे संग सम्पर्क में बने रहे| इसके बाद वक्त के साथ ये दोनों एक दुसरे के काफी करीब आ गये और इन दोनों को इस बात का पता ही नही चला के ये दोनों एक दुसरे के लिए ही बने हैं| जिसके बाद आया साल 2016 जब ये दोनों हमेशा के लिए एक दुसरे संग शादी के बंधन में बंध गये|

बात करें अगर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रीवा की फैमिली की तो ये एक प्रतिष्ठित खानदान से ताल्लुख रखती हैं| इनके पिता राजकोट के एक करोडपति बिजनेसमैन और कांट्रेक्टर हैं जिनका नाम हरदेव सिंह सोलंकी है| इसके अलावा इनके खुद के दो स्कूल्स और एक होटल भी है| और रीवा इनकी एकलौती बेटी है| जानकारी के लिए बता दें के रीवा के चाचा भी गुजरात कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।

वहीँ अगर रीवा की पढाई की कहें तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग से इन्होने बीटेक किया हुआ है और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए ये दिल्ली पहुची थी| बता दें के अपने दामाद को रीवा के पिता नें शादी से पहले ही एक करोड़ रुपयों की ऑडी क्यू 7 गिफ्ट कर दी थी|

17 अप्रैल, 2016 को हुई रविन्द्र जडेजा और रीवा की इस शादी में भी करोड़ो का खर्च हुआ था और इस शादी में हर चीज़ बिल्कुल रॉयल दिख रही थी|

 

By Anisha