Categories: बॉलीवुड

ये हैं फिल्म बॉर्डर के असली भैरव सिंह, आज गुमनामी की जिंदगी गुज़ार रहे हैं सेना के वीर जवान, नही मिलती सुविधाएं

हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी फिल्में बनी है जोकि देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई हैं और इन फिल्मों को रिलीज हुई काफी साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी लोग इन फिल्मों को बड़े ही मन से देखते हैं और काफी पसंद करते हैं और इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म है बॉर्डर जो कि साल 1997 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में  सुनील शेट्टी, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आए थे और फिल्म में नजर आए सभी किरदारों ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है और आज भी इस देशभक्ति फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है|

बता दे फिल्म बॉर्डर में अभिनेता सुनील शेट्टी भैरव सिंह का दमदार किरदार निभाये थे और सुनील शेट्टी फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी टैंक को उड़ा कर अपनी जान न्योछावर कर देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त होते हैं  और आपको बता दें सुनील शेट्टी ने जिस भैरव सिंह का किरदार फिल्म बॉर्डर ने निभाया था वो रियल लाइफ हीरो भैरव सिंह आज भी जिंदा है लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि रियल हीरो भैरव सिंह आज गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे हैं और आज हम आपको भैरव सिंह के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं

बता दे भैरव सिंह राठौड़ का जन्म शेरगढ़ के सोलंकियतला गांव में हुआ था और भैरव सिंह 1971 में जैसलमेर के लोंगावाला पोस्ट पर 14 बटालियन में तैनात किए गए थे और भैरव सिंह मेजर कुलदीप सिंह के 120 सैनिकों में से एक थे और उसी दौरान हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को अपने देश की भूमि पर कदम रखने की वजह से ऐसा जबरदस्त सबक सिखाया था कि वह इतिहास बनकर रह गया और इन्हीं जवानों ने से एक भैरव सिंह ने भी अपनी वीरता दिखाते हुए अपने देश की भूमि से पाकिस्तानी सैनिकों को देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर कर दिया था  और भैरव सिंह के इस वीरता के लिए विजय दिवस के खास मौके पर सीमा सुरक्षा बल की तरफ से एक खास कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था|

वही भैरव सिंह ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में यह कहा था कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह सीमा सुरक्षा बल के जवान रह चुके हैं और अपने देश के लिए जंग लड़े हैं और आज भी भैरव सिंह के मन में अपने देश के प्रति प्यार और भक्ति में कोई भी कमी नहीं आई है|

वही फिल्म बॉर्डर में भैरव सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी को शहीद होते हुए दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी में भैरव सिंह आज भी जिंदा है और जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि,” फिल्म में जो भी दिखाया गया उसका तो मुझे नहीं पता लेकिन इस फिल्म के बदौलत ही लोगों ने मेरे बारे में जाना है “| गौरतलब है कि अपने देश के लिए जंग लड़ने वाले भैरव सिंह को मेडल के अलावा सरकार की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिली है|

भैरव सिंह का यह कहना है कि मैंने देश की सेवा के लिए आर्मी जॉइन की थी और देश के लिए कुछ करना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है|

Akash

Recent Posts

अनुष्का से लेकर रणवीर तक, पुराने गिले शिकवे भुलाकर अपने एक्स की शादी में ख़ुशी-ख़ुशी शामिल हुए ये सितारे

फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…

1 year ago

उमे में बड़ी होने के कारण नेहा कक्कड़ से शादी नही करना चाहते थे रोहनप्रीत, फिर क्यों बदला फैसला

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…

1 year ago

कैटरिना की तरह दिखने के कारण खराब हुआ जरीन खान का करियर, काम न मिलने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…

1 year ago

मजेदार जोक्स : प्रेमिका – जानू मेरे जीभ में फिर से छाले निकल आये.. प्रेमी – ये तो होने ही था..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…

1 year ago

जब एक किसिंग सीन की शूटिंग में लगा 3 दिन का समय, खराब हो गई थी करिश्मा कपूर की हालत, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…

1 year ago