हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियाँ रही है जिन्होंने फिल्मो में माँ का बेहद ही शानदार रोल निभाकर काफी ज्यादा ज्यादा पोपुलर हुई है और आज हम बात करने जा रहे है बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में जो की इंडस्ट्री में अपने माँ के किरदार की वजह से काफी ज्यादा पोपुलर हुई है और ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहद ही मशहूर एक्ट्रेस रीमा लागू जो की बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में और कई सुपरहिट टीवी सीरियल में माँ का किरदार निभाया है और काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल की है |रीमा लागू आज हमारे बीच नहीं है पर इनकी अदाकारी को लोग आज भी भुला नहीं पाए है और अपनी फिल्मो में शानदार अभिनय की वजह से आज रीमा का नाम इस दुनिया में अमर हो गया है |

बता दे रीमा लागू का जन्म  21 जून 1958 को मुंबई में हुआ था और वही 18 मई साल 2017 में 58 साल की उम्र में ही रीमा इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गयी थी |बता दे रीमा लागू का एक्टिंग करियर बहुत ही शानदार रहा है और बात करें रीमा के प्रोफेशन लाइफ की तो रीमा ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म से की थी और इसके बाद 80 के दशक में रीमा को श्याम बेनेगल ने हिंदी फिल्मो में काम करने का मौका दिया और फिल्म कलयुग से रीमा ने अपने बॉलीवुड फिल्म करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में रीमा के अदाकारी लो काफी पसंद किया गया था और अपनी पहली ही फिल्म से रीमा ने लोगो के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी |

आपको बतया दे रीमा लागू एक ऐसी अभिनेत्री थी जो की महज 30 साल की उम्र से ही फिल्मो में माँ का रोल  निभाना शुरू  कर दिया था और रीमा को ज्यादातर फिल्मो में माँ के ही किरदार में देखा गया है और वो अपने इसी किरदार की वजह से काफी ज्यादा सुपरहिट हुई थी |

बता दे रीमा ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में माँ का रोल निभाया है और वही रीमा अपने करियर में ‘क़यामत से कयामत तक’ , ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘कल हो ना हो’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार माँ की  भूमिका निभा चुकी है |

बता दे रीमा लागू ने अपने फ़िल्मी करियर में सलमान खान ,शाहरुख खान,आमिर खान ,गोविंदा ,माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसे कई सुपरस्टार के माँ का रोल निभाया है और वही रीमा अपने किरदार को इतना बखूबी निभाती थी वो वो उस किरदार को ही जीवंत कर देती थी और वही रीमा ने बॉलीवुड के साथ साथ कई टीवी सीरियल में भी माँ का किरदार निभाया है और बड़े पर्दे के साथ साथ रीमा छोटे पर्दे की भी एक बहुत ही पोपुलर और सफल एक्ट्रेस बन चुकी थी |बता दे रीमा लागू को बॉलीवुड की माँ के रूप में भी जाना जाता था क्योंकि ये बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मो में माँ का रोल निभाई थी |

वही बात करें रीमा के पर्सनल लाइफ की तो रीमा ने मराठी एक्टर विवेक लागू के साथ शादी रचाई थी और वही रीमा और विवेक की एक बेटी भी है जिसका नाम  मृणमयी लागू है जो की अपनी माँ के ही तरह दिखने में बेहद ही खुबसूरत नजर आती है |

By Anisha