हिंदी फिल्म जगत की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में सबसे ऊपर नजर आती थी और यही वजह थी कि उस जमाने में कई फिल्में सिर्फ रेखा के नाम से ही चल जाया करती थी| रेखा ने अपने खूबसूरत लुक्स पर बेहतरीन अभिनय के दम पर लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी और अपने फिल्मी कैरियर के दौरान रेखा ने कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया था|
बात करें अगर रेखा के फिल्मी कैरियर की तो इन्होंने साल 1970 में आई फिल्म सावन और भादो के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था, किसने उनके साथ अभिनेता नवीन निश्चल लीड रोल में नजर आए थे| रेखा और नवीन की यह फिल्म उस साल की एक सफल फिल्म रही थी, जिसके चलते रेखा के साथ-साथ नवीन का कैरियर भी चल पड़ा| लेकिन एक तरफ जहां रेखा बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री बन गई, वहीं दूसरी तरफ नवीन निश्चल बॉलीवुड के एक सपोर्टिंग कलाकार के रूप में ही सीमित रह गए|
हालांकि ऑनस्क्रीन रेखा और नवीन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और साथ ही इन दोनों की जोड़ी क भी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ देखा गया था| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रेखा और नवीन निश्चल को एक साथ देखा गया था…
इस लिस्ट की शुरूआत साल 1970 में आई फिल्म सावन भादो से होती है, रेखा को चंदा के किरदार में देखा गया था और भाई दूसरी तरफ नवीन निश्चल को विक्रम का किरदार निभाते देखा गया था|
1973 में आई फिल्म बरखा बहार में दोबारा रेखा और नवीन निश्चल एक साथ नजर आए थे| इस फिल्म में रेखा को गंगा के किरदार में और अभिनेता नवीन निश्चल को राहुल सिंह के किरदार में देखा गया था|
साल 1973 में ही आई एक और फिल्म धर्मा मैं रेखा और नवीन फिर से एक साथ नजर आए थे| रेखा को इस फिल्म में आशा सिंह का किरदार निभाते देखा गया था, तो वहीं दूसरी तरफ नवीन को राजू के किरदार में देखा गया था|
साल 1974 में आई फिल्म वो मैं नहीं में रेखा नवीन की जोड़ी को दोबारा देखा गया था, जिसमें रेखा अंजलि का किरदार निभाती नजर आई थी और वहीं दूसरी तरफ नवीन को बाबा राधेश्याम का किरदार निभाते देखा गया था|
रेखा और नवीन की जोड़ी को साल 1975 में आई फिल्म जोरों में दोबारा से देखा गया था, जिसमें रेखा राजकुमारी रेखा के किरदार में नजर आई थी और भाई दूसरी तरफ नवीन को जोरो के किरदार में देखा गया था|
रेखा और नवीन की एक और फिल्म वक्त का बादशाह साल 1992 में रिलीज हुई थी जिसमें नवीन निश्चल एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में नजर आए थे|
साल 1997 में आई फिल्म आस्था में रेखा और नवीन निश्चल की जोड़ी लगभग 5 साल बाद एक बार फिर नजर आई थी| इस फिल्म में रेखा को मानसी के किरदार में देखा गया था और दूसरी तरफ अभिनेता नवीन निश्चल को मिस्टर दत्त के किरदार में देखा गया था|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…