फिल्म जगत की बात करें तो अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के अतिरिक्त भी इंडस्ट्री के कई ऐसे अंश होते हैं जिनकी इंडस्ट्री को काफी जरूरत होती है| फिर चाहने वो एक निर्माता निर्देशक हो, सिंगर या म्यूजिक आर्टिस्ट हो या फिर एक कोरियोग्राफर वो फिल्म इंडस्ट्री की एक जरूरत होता है| आज की हमारी यह पोस्ट बॉलीवुड के एक ऐसे ही जाने माने कोरियोग्राफर है जिसमे हम आपको इनकी रियल लाइफ स्टोरी और फिल्म जगत में करियर बनाने के लिए किये गये इनके स्ट्रगल्स के बारे में बताने जा रहे हैं| तो चलिए हम अपनी यह पोस्ट शुरू करते है|
ये कोरियोग्राफर कोई और नही बल्कि 2 अप्रैल,1972 को बेंगलुरु के कर्नाटक में जन्मे रेमो डिसूजा है जिनकी गिनती आज इंडस्ट्री के कुछ सबसे कामयाब और टैलेंटेड कोरियोग्राफर्स में की जाती है| बता दें के इन्हें खुद पर इतना अधिक यकीन था के गुजरात के जामनगर में अपनी पढाई कर रहे रेमो डिसूजा पढाई को बीच में ही छोड़कर अपने सपनों की खातिर मुंबई आ गये| उन दिनों इन्हें रेमो डिसूजा के नाम से नही बल्कि रमेश यादव के नाम से जाना जाता था|
हालाँकि आज फिल्म जगत का इतना नामी चेहरा बनने के बाद आज ये एक लग्जरी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं पर इनकी जिन्दगी में एक ऐसा भी वक्त हुआ करता था जब रेमो डिसूजा एक एक पैसे के मोहताज़ हो गये थे| इन्हें साइकिल की दिकान में काम करने से लेकर राशन बेचने जैसे कठिन काम करने पड़े क्योंकि इनके पिता उन दिनों वायु सेन में कुक का काम करते थे और ऐसे में परिवार का खर्च चलाना काफी मुश्किल होता था|
रेमो डिसूजा जब अपने सपनों की खातिर मुंबई आये थे तब उन्हें पैसों की तंगी के चलते स्टेशन पर रहना पड़ता था और भूखे पेट ही सोना भी पड़ता था| और उसी बीच जब इनके हालात थोड़े थी हुए थे तभी इनकी मुलाकात लिजेल से हुई जिनके साथ पहले इनकी दोस्ती हुई और फिर ये दोनों एक दुसरे से प्यार करने लगे|
इसके बाद इन्होने शादी का फैसला ले लिया| बता दें के रेमो डिसूजा को उनके स्ट्रगलिंग पीरियड में पत्नी का काफी साथ मिला| इस शादी से रेमो डिसूजा दो बच्चों के पिता बने जिनके नाम ध्रुव और गेब्रियल हैं। और आज की कहें तो इनकी कुल संपत्ति तकरीबन 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 59 करोड़ रुपये है|
अगर बात करें इनकी एंट्री की तो सबसे अधिक कामयाबी इन्हें एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर की फिल्म रंगीला से मिली थी जिसमे अपने जबर्दस्त डांस परफॉरमेंस से इन्होने लाखो दिलों में अपनी पहचान बनाई थी| इसके अलावा साल 2013 में आई फिल्म ABCD फिल्म का निर्देशन भी इन्होने ही किया था| और काफी डिमांड पर साल 2015 में ही एबीसीडी 2 नाम का एक सीक्वल भी रिलीज हुआ था जिसका निर्देशन भी रेमो डिसूजा नें ही किया था|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…